“और अगर वह नहीं आईं तो?”: पीएम मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को दिया भारत आने का न्योता तो भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ली चुटकी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया और पारस्परिक एवं वैश्विक हित वाले मुद्दों पर चर्चा की। ख़बरो के मुताबिक, पीएम मोदी ने भारतीय मूल की कमला हैरिस के चुनाव को ऐतिहासिक बताते हुए उन्हें भारत आने का आमंत्रण दिया।

कमला हैरिस

पीएम मोदी और कमला हैरिस की मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस बीच, ट्विटर पर एक यूजर ने पीएम मोदी और हैरिस की मुलाकात से जुड़ी खबर साझा की और इसमें भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी को टैग करते हुए लिखा कि ‘पीएम मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति को भारत आमंत्रित किया…’।

यूजर के इस ट्वीट पर भाजपा नेता ने चुटकी लेते हुए लिखा ‘और अगर वह नहीं आईं तो?’ सुब्रमण्यम स्वामी का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बता दें कि, दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। इससे पहले हैरिस ने भारत में कोविड-19 संकट के दौरान मोदी से फोन पर बात की थी। हैरिस ने भारत को अमेरिका का ”बेहद अहम भागीदार” करार दिया। साथ ही नई दिल्ली की उस घोषणा का स्वागत किया जिसमें भारत ने जल्द ही कोविड-19 टीके का निर्यात फिर से शुरू करने की बात कही है।

देश में महामारी की दूसरी लहर आने के बाद इस साल अप्रैल में भारत ने कोविड टीकों के निर्यात को रोक दिया था। सोमवार को, भारत ने कहा कि वह ”वैक्सीन मैत्री” कार्यक्रम के तहत और कोवैक्स वैश्विक अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए 2021 की चौथी तिमाही में जरूरत से अतिरिक्त टीकों का निर्यात फिर से शुरू करेगा।

Previous articleहाथरस: अदालत ने आरोपी को दी फांसी की सजा, नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद जला दिया था जिंदा
Next articleSeveral killed in shootout inside Delhi’s Rohini court