JEE Main Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन सेशन 4 (मई) के परिणाम मंगलवार की रात घोषित कर दिया। जेईई मेन 2021 में कुल 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। वहीं, 18 उम्मीदवारों को शीर्ष रैंक मिला है। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से सेशन 4 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in और nta.ac.in जाकर चेक कर सकते हैं।
काव्या चोपड़ा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य परीक्षा 2021 में शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली महिला बनीं। उन्होंने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के सत्र 2 और 4 में सही 300/300 अंक हासिल किए। दिल्ली में डीपीएस वसंत कुंज के छात्र चोपड़ा का शैक्षणिक जीवन उपलब्धियों से भरा रहा है। उसने सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
वहीं, पाल अग्रवाल जेईई मेन सत्र 3 और 4 के परिणाम 2021 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाली दो गर्ल टॉपर्स में से एक हैं। पिछले दो वर्षों से, पाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और इसलिए, इससे दूर रहा। वह IISc बैंगलोर में शामिल होना चाहती है और एक खगोल भौतिकीविद् बनना चाहती है।
राजस्थान का लड़का अंशुल वर्मा कोटा के एक स्कूल में 11वीं कक्षा में नामांकित था और साथ ही कोचिंग के माध्यम से जेईई मेन की तैयारी कर रहा था। उनका उद्देश्य आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना है। अंशुल ने जेईई मेन 2021 के अप्रैल और मई दोनों सत्रों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया।
18 वर्षीय गुरमृत सिंह ने फरवरी और मई सत्र में आयोजित जेईई मेन परीक्षा में पूर्ण 100 प्रतिशत अंक हासिल किए। चंडीगढ़ के रहने वाले सिंह ने कहा, “मैं आईआईटी-बॉम्बे या आईआईटी-दिल्ली से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता हूं।”
मृदुल अग्रवाल जेईई मेन्स 2021 परीक्षा के दो सत्रों में 300/300 अंक हासिल करने के लिए राजस्थान से एक और टॉपर हैं। 17 वर्षीय अग्रवाल आईआईटी-बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहता है और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (आईआईटी-खड़गपुर) से सिलिकॉन वैली तक की यात्रा से प्रेरणा लेता है।
आंध्र प्रदेश के दुग्गनेनी वेंकट पनीश विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में टॉपर्स में से एक के रूप में उभरे हैं। पनीश ने जेईई मेन सत्र 3 और 4 के परिणामों में एक आदर्श स्कोर हासिल किया। उन्होंने EAMCET 2021 के परिणाम में रैंक 2 भी हासिल किया।
हैदराबाद के 17 वर्षीय जोस्युला वेंकट आदित्य जेईई मेन 2021 के फरवरी और मार्च दोनों सत्रों के लिए उपस्थित हुए थे। फरवरी सत्र में, उन्होंने बार्क (पेपर 2) में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था और उन्होंने बीटेक / बीई (पेपर 1) में टॉप किया था।
तेलंगाना के सत्ती कार्तिकेय ने टीएस ईएएमसीईटी परीक्षा 2021 में रैंक 1 हासिल किया था। उन्होंनें इंडियन एक्प्रेस से बात करते हुए कहा था कि उनका लक्ष्य जेईई मुख्य अंतिम सत्र में 300/300 अंक हासिल करना है, जिसे उन्होंने अब पूरा कर लिया है।
इस साल से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन साल में चार बार आयोजित की जा रही है ताकि छात्रों को अपने स्कोर में सुधार का मौका मिल सके। पहला चरण फरवरी में और दूसरा मार्च में आयोजित किया गया था। अगले चरण की परीक्षाए अप्रैल और मई में होनी थी, लेकिन देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए उन्हें स्थगित कर दिया गया था। तीसरा चरण 20-25 जुलाई तक आयोजित किया गया था जबकि चौथा चरण 26 अगस्त से दो सितंबर तक आयोजित किया गया था। जेईई-मेन परीक्षा के लिए 7.8 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
ऐसे चेक करें अपना परिणाम:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in और nta.ac.in पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर ‘JEE Main 2021 session 4 results’ लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।
- डीटेल्स भरने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
- सेशन 4 के लिए जेईई मेन का परिणाम आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- जेईई मेन सेशन 4 का रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य में आगे के इस्तेमाल के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।