बॉलीवुड अभिनेता गजेंद्र चौहान एक बार फिर से अपने ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर मजे ले रहे हैं। दरअसल, गजेंद्र चौहान ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि महंगे पेट्रोल का पैसा नरेंद्र मोदी अपने घर में नहीं रख रहे बल्कि देश के विकास में लगा रहे हैं। अपने इस ट्वीट के बाद वो यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उनकी आलोचना करते हुए जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है।
गजेंद्र चौहान ने शनिवार को प्रधानमंत्री की तारीफ में अपने ट्वीट में लिखा, “मोदी सरकार 19 और ऐसे हाईवे बनाएगी जिस पर सेना के प्लेन लैंड करेंगे। आपके महंगे पेट्रोल का पैसा मोदी घर मे नही रख रहे, देश के विकास में लगा रहे है।”
अभिनेता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा, वह अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है। लोग उनकी आलोचना करते हुए जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है।
मोदी सरकार 19 और ऐसे हाईवे बनाएगी जिस पर सेना के प्लेन लैंड करेंगे ।
आपके महंगे पेट्रोल का पैसा मोदी घर मे नही रख रहे, देश के विकास में लगा रहे है ।
— Gajendra Chauhan (@Gajjusay) September 11, 2021
एक यूजर ने लिखा, “ग़ज़बें लॉजिक है। भक्त, विदेश नीति ऐसी बनाओ की प्लेन की ज़रूरत न पड़े।” एक अन्य ने लिखा, “आपको फर्क नहीं पड़ता लेकिन कभी घर से निकलकर दिहाड़ी मजदूरों से मिलिए पता चल जाएगा।” एक अन्य ने लिखा, “देश के विकास के बाद अगर कुछ पैसे बचे तो अपना इलाज करा लेना किसी अच्छे दिमाग़ वाले डॉक्टर से। ग़ुलामी और अंध भक्ति तुम्हारे दिमाग़ पर चढ़ गई है।”
एक अन्य ने लिखा, “जनता के महंगे पेट्रोल वाले पैसे मोदी सरकार हाईवे बनाएगी फिर उसे कॉरपोरेट को देकर उससे भी टोल टैक्स वसूल करेगी। फुटिया समझे हो चौहान।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “तू अगर इतना ही बड़ा देशभक्त हैं तो अपनी किडनी भी दान कर दें लेकिन देश के गरीबों का खून क्यों चुसवा रहा हैं। पेट्रोल डीजल के नाम पर।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “जो हजार करोड़ का विज्ञापन झूठा चल रहा है फ्री में वैक्सिन लगवाने का वो पैसा क्या आप दे रहें हैं विज्ञापन का बीजेपी के सांसद ये बोल रहें हैं वेक्सीन के लिए मंहगाई बढ़ रही है तो फ्री में वैक्सिन लगाने का प्रचार प्रसार क्यों कर रहें हैं क्यों हजारों करोड़ विज्ञापन में फूंक रहे हैं।” इसी तरह तमाम यूजर्स गजेंद्र चौहान के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।