पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव: भवानीपुर से ममता बनर्जी के खिलाफ BJP ने प्रियंका टिबरेवाल को बनाया उम्मीदवार

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी उपचुनाव में भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ वकील प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है। प्रियंका ने बंगाल हिंसा पीड़ितों का केस लड़ा है।

बता दें कि, भवानीपुर में उपचुनाव 30 सितंबर को होगा। बंगाल के दो अन्य निर्वाचन क्षेत्रों समसेरगंज और जंगीपुर, दोनों मुर्शिदाबाद जिले में भी उपचुनाव के लिए जाएंगे। भाजपा ने जहां बनर्जी के खिलाफ टिबरेवाल का नाम लिया है, वहीं हिंदुत्व पार्टी ने जंगीपुर से सुजीत दास और समसेरगंज से मिलन घोष को मैदान में उतारा है।

प्रियंका भाजपा के तेज तर्रार नेताओं में से एक हैं। वे पेशे से वकील हैं और साथ ही वे बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार भी रह चुकी हैं। पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के मामले में कोर्ट में चल रहे मामलों में भी प्रियंका टिबरेवाल की अहम भूमिका है। बाबुल सुप्रियो की सलाह पर वे अगस्त 2014 में बीजेपी में शामिल हुई थीं।

प्रियंका ने इस साल इंटाली विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा ता लेकिन टीएमसी उम्मदीवार से वे करीब 58 हजार वोटों से हार गई थीं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भवानीपुर सीट से बीजेपी ममता के खिलाफ प्रियंका टिबरेवाल और लॉकेट चटर्जी दोनों में से किसी एक को टिकट देने पर मंथन कर रही थी। लेकिन आखिरी समय में पार्टी ने प्रियंका के नाम पर मुहर लगा दी।

Previous articleBJP fields lawyer Priyanka Tibrewal against Mamata Banerjee from Bhawanipore
Next articleEmma Raducanu becomes first British woman to reach a Grand Slam singles final in 44 years; to face Canada’s Leylah Fernandez for US Open title