दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर इमोशनल हुए विद्युत जामवाल, ‘दोस्त’ को याद कर रोक नहीं पाए आंसू

0

टीवी के बेहद पॉपुलर अभिनेता और बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला की 2 सितंबर को हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई थी। सिद्धार्थ शुक्ला के असमय निधन ने अभिनेता विद्युत जामवाल को हिला कर रखा दिया है। विद्युत अपने दोस्त के निधन से बेहद परेशान हैं, उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने अपनी कई यादों को याद किया और कई बार भावुक भी हुए।

सिद्धार्थ शुक्ला

लाइव के दौरान विद्युत जामवाल ने सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़े कई किस्से शेयर किए, जिनका जिक्र करते-करते उनका गला रुंध गया। विद्युत और सिद्धार्थ शुक्ला मॉडलिंग के दिनों से दोस्त थे और जिम पार्टनर भी थे। उन्होने अपने करियर की शुरुआत भी लगभग एकसाथ ही की थी। विद्युत का सिद्धार्थ की मां के साथ भी गहरा कनेक्शन था। उन्होंने बताया कि जब भी वह सिद्धार्थ के घर जाते तो मां उन्हें राजमा चावल बनाकर खिलाती।

विद्युत ने सिद्धार्थ के बारे में कहा, ‘हम दोनों का पिछले 15-20 सालों से रिश्ता था। मेरे ख्याल से बेस्ट फ्रेंड यही होते हैं। जब आप प्लान नहीं बनाते हो ज्यादा और अचानक से पहुंच जाते हो। वही बेस्ट फ्रेंडशिप होती है। सिद्धार्थ शुक्ला मेरा बेस्ट फ्रेंड इसलिए था क्योंकि मेरा उसके जैसा कोई दोस्त रहा ही नहीं। मेरा किसी के भी साथ ऐसा रिश्ता न तो है और न ही था, जैसा शुक्ला के साथ था। वो मुंबई में मेरा पहला जिम पार्टनर था। मुझे आज भी याद है कि उसने पहले दिन जिम में क्या पहना हुआ था।’

विद्युत ने आगे कहा, मुझे अभी याद है कि ‘कमांडो’ वन फिल्म थी। एक हीरो के तौर पर वह मेरी पहली फिल्म थी। उस दिन जब मैं थिअटर में गया तो मैंने वहां शुक्ला को अपनी मॉम के साथ देखा। उसने मुझे बताया भी नहीं था कि वो मेरी पिक्चर देखने जा रहा है। वो कभी नहीं कहता था कि मुझे प्रीमियर पर बुलाओ या इनवाइट करो। शुक्ला इस तरह की चीजें करता था।

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं हमेशा कहता हूं कि अगर आपको एक महिला ने पाल-पोसकर बड़ा किया तो आप एक अलग तरह के मर्द होगे। वो ऐसा ही था। वो बच्चों की, वॉचमैन की सबकी बहुत इज्जत करता था। जिम में ऐसा कोई आदमी नहीं था जो शुक्ला से डरता नहीं था। ऐसा कोई आदमी नहीं था जो उससे प्यार नहीं करता था। मैं शुक्ला के घर जब भी जाता तो आंटी हमेशा मेरे लिए खाना बनातीं। वो मुझे राजमा चावल बनाकर खिलातीं।’

विद्युत जामवाल ने सिद्धार्थ शुक्ला की पहली बाइक का किस्सा सुनाते हुए कहा, शुक्ला एक ऐसा इंसान था जिसे मीडिया प्यार करती थी। उसे पैप कल्चर बहुत पसंद था। जब हम मॉडलिंग कर रहे थे तो उसने वाइट कलर की हायाबूसा बाइक खरीदी थी। वो मेरा इतना अच्छा दोस्त था कि मैं जब उससे कहता था कि यार मुझे इससे मिलने जाना है, तो वो मुझे बोलता था कि जा घर से बाइक उठा ले। मैं घर जाता था, बाइक लेता था और आंटी मुझे हेलमेट देती थीं। मेरी जितनी भी दोस्त थीं, मैं सबको उस बाइक पर घुमाने ले जाता था। बहुत लोगों को लगता था कि वो मेरी बाइक थी। मैं उसे शूट पर भी ले जाता था।

‘बाबुल का आंगन छूटे ना’, ‘दिल से दिल तक’ और ‘बालिका वधू’ जैसे शो में अपने काम के लिए पहचाने जाने वाले सिद्धार्थ का बीते दिनों दिल का दौरा पड़ने के बाद 40 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्हें बिग बॉस-13 में जीत दर्ज की थी।

सिद्धार्थ शुक्ला ने एक मॉडल के रूप में शोबिज में अपना करियर शुरू किया और टेलीविजन शो “बाबुल का आंगन छूटे ना” में मुख्य भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की।  बाद में वह “जाने पहचाने से, ये अजनबी”, “लव यू जिंदगी” जैसे शो में दिखाई दिए, लेकिन ‘बालिका वधू’ के साथ वह घर घर में पहचाने जाने लगे।

अभिनेता को आखिरी बार एकता कपूर के लोकप्रिय सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ में देखा गया था जिसमें उन्होंने ‘अगस्त्य’ की भूमिका निभाई थी।

Previous articleJEE Main 2021 Answer Key Released: एनटीए ने जारी की फाइनल आंसर-की, jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक
Next articleJSPL prepays $105.66 million loan in its Australian entity in bid to become net debt free company by FY23