SBI Clerk Admit card 2021 Released: SBI ने जारी किया क्लर्क कैडर का एडमिट कार्ड, sbi.co.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड

0

SBI Clerk Admit card 2021 Released: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क कैडर में फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह भर्ती परीक्षा 13 सितंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा।

इस भर्ती परीक्षा में जनरल अवेयरनेस (25 अंकों के 25 प्रश्न), सामान्य अंग्रेजी (25 अंकों के 25 प्रश्न), मात्रात्मक योग्यता (25 अंकों के 25 प्रश्न), तर्क क्षमता (25 अंकों के 25 प्रश्न) और व्यावसायिक ज्ञान (100 के 50 प्रश्न) पर 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।

SBI Admit Card 2021 ऐसे करें डाउनलोड:

  • सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • उसके बाद ‘अवसर अनुभाग’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जहां ‘Download Exam Call Letter’ given under ‘RECRUITMENT OF PHARMACIST IN CLERICAL CADRE (Advertisement No. CRPD/ PHARMACIST/2021-22/04)’ लिखा हो।
  • अब अपना पंजीकरण नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / डीओबी दर्ज करें।
  • अपने खाते में लॉगिन करें।
  • SBI Admit Card 2021 डाउनलोड करें और इसे सेव कर लें।
  • एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleमायावती बोलीं- किसानों की महापंचायत में हिन्दू-मुस्लिम साम्प्रदायिक सौहार्द से दंगो के जख्म को भरने में मिलेगी मदद; BJP पर साधा निशाना
Next articleबिहार: सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंची महिला ने JDU विधायक पर लगाया पति की हत्या का आरोप, बोलीं- पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई