उत्तर प्रदेश: 60 रुपये के विवाद में 13 वर्षीय लड़के ने 11 साल के दोस्त की पत्थर मारकर की हत्या

0

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक चौका देने वाली ख़बर सामने आई है। यहां 60 रुपये के विवाद में अपने 11 वर्षीय दोस्त की कथित तौर पर पत्थर मारकर हत्या करने के आरोप में एक 13 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया गया है।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को पीड़ित का शव जंगल से बरामद किया गया। शव 11 टुकड़ों में बरामद किए गए, क्योंकि जानवरों ने शव को क्षतविक्षत कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक आरोपी लड़के ने सुमेरपुर कस्बे के कांशीराम कॉलोनी के पास हुई घटना को स्वीकार किया है।

पुलिस को कथित तौर पर अपराध में लड़के की संलिप्तता के बारे में एक सूचना मिली, जिसके बाद सुमेरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जांचकर्ताओं की एक टीम ने 13 वर्षीय से पूछताछ की। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह और पीड़ित सुब्बी दोस्त थे। और उसने मृतक से 60 रुपये उधार लिए थे। सुब्बी ने पैसे की मांग की जिसके कारण लड़ाई हुई।

उसने पुलिस को बताया, सुब्बी मुझे गालियां दे रहा था जब मैं उसे जंगल की ओर ले गया और मुझसे लड़ने लगा। मैंने उसे नीचे गिरा दिया जब उसने मुझे मारने के लिए पास में पड़ा एक पत्थर उठाया। मैंने वही पत्थर छीन लिया और उसके सिर में मारा। जिसके बाद वह गिर पड़ा और उसके सिर से खून निकलने लगा।

आरोपी लड़के ने कहा कि हालांकि सुब्बी तब भी सांस ले रहा था। उसने दोस्त के शरीर को छिपाने के लिए एक झाड़ी में छुपा दिया। फिर पत्थर को नाले में फेंक दिया और उसने नाले के पानी से कपड़ों में लागे खून को धोया और घर चला गया। पुलिस ने कहा कि, कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लड़के को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।

Previous articleटोक्यो पैरालंपिक: कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास, भारत को मिला 5वां स्वर्ण पदक
Next articleKrishna Nagar wins India’s 5th Gold, Noida DM Suhas L Yathiraj wins Silver as India finish Paralympics campaign with record 19 medals