टोक्यो पैरालंपिक में गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी और पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल यतिराज को पुरुष एकल पैरा-बैडमिंटन एसएल4 वर्ग के फाइनल में फ्रांस के लुकास माजुर से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ सुहास एल यतिराज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल4 के फाइनल मुकाबले में सुहास एल यथिराज ने पहला गेम 21-15 से अपने नाम किया, लेकिन दूसरे गेम में फ्रांस के लुकास माजुर ने 21-17 से बाजी मारी, फिर तीसरे और आखिरी गेम में यथिराज 15-21 से हार गए जिसकी वजह से वो गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए।
वह देश के पहले ऐसे आईएएस अधिकारी हैं, जिन्हें टोक्यो पैरालंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिला था और उन्होंने सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला। इसके साथ ही भारत का यह कुल 18वां मेडल है। उसने 4 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।