रिपब्लिक भारत ने तालिबानी नेता के बेटे की जगह लगा दी BSP नेता हाजी याकूब कुरैशी की फोटो, पूर्व मंत्री ने अर्नब गोस्वामी के चैनल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

0

अर्नब गोस्वामी ने टीवी चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ के एक डिबेट शो का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं। दरअसल, टीवी चैनल ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब के नाम के साथ उत्तर प्रदेश से बसपा के नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की फोटो लगा दी। इस पर हाजी याकूब कुरैशी ने छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार शाम को मेरठ एसएसपी से मुलाकात की और शिकायत दर्ज कराई।

रिपब्लिक भारत

बसपा नेता और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि रिपब्लिक न्यूज चैनल पर तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब से जुड़ी खबर दिखाई जा रही थी। इसमें मुल्ला याकूब की जगह उनकी तस्वीर चला दी गई। इससे जुड़ी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना से उनके सम्मान को ठेस पहुंची है। याकूब ने चैनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

हिंदुस्तान.कॉम की ख़बर के मुताबिक, वीडियो और तस्वीर वायरल होने के बाद मेरठ के दो अलग-अलग थानों में भी तहरीर दी गई है। एक तहरीर मेडिकल थाने में चाणक्यपुरी निवासी विक्रांत त्यागी की ओर से दी गई है। वहीं, देर शाम भारतीय समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष हाजी अब्दुल कद्दूस कुरैशी अपने साथियों के साथ रेलवे रोड थाने पहुंचे। मामले को समाज में द्वेष फैलाने वाला कृत्य बताते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।

पूर्व मंत्री का कहना है कि तालिबान आतंकी की जगह मेरी तस्वीर का प्रसारण करना माहौल खराब करने की कोशिश है। मैंने पुलिस अधिकारियों को पत्र देकर कानूनी कार्रवाई का अनुरोध किया है। मेरा कभी भी तालिबान से कोई संबंध नहीं रहा है। मैं एक भारतीय हूं। दो बार विधायक, राज्य मंत्री रहा हूं। मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। मानहानि का दावा करूंगा।

Previous articleउत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा: AAP के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के भाई समेत 3 आरोपी बरी, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई कड़ी फटकार
Next articleBJP की महिला नेता बोलीं- ‘अगर भाजपा कार्यकर्ता थूकेंगे तो उसमें भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा’; छत्तीसगढ़ सीएम का पलटवार- ‘आसमान में थूका खुद के चेहरे पर ही गिरता है’