टोक्यो पैरालंपिक: पैरा एथलीटों ने एक साथ दिलाए 2 मेडल, मरियप्पन थंगावेलु ने जीता सिल्वर; शरद कुमार के नाम ब्रॉन्ज

0

टोक्यो पैरालंपिक में पैरा एथलीटों ने कमाल कर दिखाया है। भारत के मरियप्पन थंगावेलु ने मंगलवार को सिल्वर मेडल जीता, जबकि शरद कुमार ने कांस्य पदक जीता। पुरुषों की ऊंची कूद टी63 स्पर्धा में मरियप्पन ने 1.86 मीटर, जबकि शरद कुमार ने 1.83 मीटर की कूद लगाई। टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के नाम यह 10वां मेडल है।

टोक्यो पैरालंपिक

पैरालिंपिक में भारत के एथलीट कमाल का परफॉर्मेंस कर एक के बाद एक मेडल जीत रहे हैं। शरद कुमार और मरियप्पन के मेडल जीतने के बाद पूरा देश सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी ट्वीट कर पैराएथलीट खिलाड़ियों को बधाई दी है।

इससे पहले, भारत के 39 वर्षीय सिंहराज अधाना ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इससे पहले अवनि लेखरा ने भी शूटिंग में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था।

Previous articleTokyo Paralympics: India’s Mariyappan Thangavelu wins silver, Sharad Kumar takes bronze in men’s high jump (Sport Class T42)
Next articleदिल्ली: चार साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 28 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार