India Post GDS Result 2021 Declared: इंडिया पोस्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर केरल सर्कल के लिए ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवार ने इन पदों के लिए आवेदन किए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है।
जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना परिणाम इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं। केरल सर्कल के लिए जीडीएस के 1,421 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया गया था।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 मार्च 2021 को शुरू की गई थी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि कई बार बढ़ाई गई थी। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2021 थी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट:
- सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर ‘Kerala Circle (Cycle III) results released’ फ्लैशिंग पढ़ने वाले नोटिस पर क्लिक करें।
- अब एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
- India Post GDS Result 2021 डाउनलोड करें और इसे भविष्य में आगे के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।