“मिट्टी की सौगंध खाने वाले आज देश बेच रहे है”: मोदी सरकार की ‘राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना’ पर किसान नेता राकेश टिकैत का तंज

0

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “मिट्टी की सौगंध खाने वाले आज देश बेच रहे है।” उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

राकेश टिकैत

गौरतलब है कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना का अनावरण किया। इसके तहत रोड, रेलवे, एयरपोर्ट, पावर ट्रांसमिशन और गैस पाइपलाइन सेक्टर्स के कम उपयोग वाली संपत्तियों की हिस्सेदारी को बेचा जाएगा। सरकार के इस फैसले की खूब आलोचना हो रही है। मोदी सरकार के इस फैसले पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान आंदोलन के अग्रणी नेता राकेश टिकैत ने तंज कसा है।

राकेश टिकैत ने एक हिंदी न्यूज़ की ख़बर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा, “स्वदेशी के झंडेबदार आज देश के नवरत्नों को निजी हाथों में सौंपने के लिए आतुर है। देश मे विकास के प्रतीक बिजली, परिवहन निजी हाथों में होंगे तो भविष्य क्या होगा आप अंदाज कर सकते है। मिट्टी की सौगंध खाने वाले आज देश बेच रहे है।”

बता दें कि, यह पाइपलाइन नीति आयोग द्वारा अवसंरचना से संबंधित मंत्रालयों के परामर्श से विकसित की गई है जो केंद्रीय बजट 2021-22 के तहत परिसंपत्ति मुद्रीकरण से जुड़े अधिदेश पर आधारित है। एनएमपी के तहत वित्तीय वर्ष 2022 से लेकर वित्तीय वर्ष 2025 तक की चार साल की अवधि में केंद्र सरकार की मुख्‍य परिसंपत्तियों के जरिए 6 लाख करोड़ रुपये की कुल मुद्रीकरण क्षमता का अनुमान लगाया गया है।

Previous articleतेलंगाना: BJP की महिला नेता को अपशब्द कहने के आरोप में टीआरएस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज
Next articleDays after enjoying Indian food at Asha Bhosle’s restaurant in Birmingham, Tom Cruise leaves British cop ‘jealous’