गुरुग्राम: बहू के किरायेदार से अवैध संबंधों के शक में एक बच्ची समेत चार लोगों की बेरहमी से हत्या, हत्यारे ने थाने में जाकर किया सरेंडर

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाके में मंगलवार सुबह सेना के एक पूर्व जवान ने धारदार हथियार से अपनी बहू और किराएदार, पत्नी और एक बच्चे की कथित तौर पर हत्या कर दी। किराएदार की एक और बच्ची की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

गुरुग्राम

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हत्या के पीछे विवाहेतर संबंध हो सकते हैं। पुलिस को घटना के बारे में तब पता चला जब आरोपी की पहचान राव राय सिंह के रूप में हुई और वह खुद राजेंद्र पार्क थाने पहुंचा और उन्हें घटना की जानकारी दी। आगे की जांच जारी है। जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी और पीड़िता के बीच पिछले डेढ़ साल से झगड़ा चल रहा था।

बताया जा रहा है कि आरोपी को अपनी बहू और किराएदार पर अवैध संबंध होने का शक था जिसके चलते उसने बहू, किरायेदार, उसकी पत्नी और दो बच्चों पर हमला किया। हत्या के बाद आरोपी ने खुद जाकर थाने में सरेंडर कर दिया।

डीसीपी (पश्चिम) दीपक सहारन ने मीडियाकर्मियों को बताया कि धारदार हथियार की मदद से एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। आरोपी पुलिस हिरासत में है। पुलिस का कहना है कि इस शख्‍स की स्‍वीकारोक्ति के अतिरिक्‍त घटना के अन्‍य सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। (इंपुट: IANS के साथ)

Previous article“You might think they are men”: Tanzanian President Samia Suluhu Hassan criticised for mocking women footballers’ ‘flat chests’
Next articleछत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव के साथ राहुल गांधी ने की बैठक, टकराव खत्म करने की कोशिश