मुंबई: चोट लगने के बाद अभिषेक बच्चन अस्पताल में भर्ती, मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन और श्वेता

0

कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन को हाल ही चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसके बाद उनसे मिलने के लिए अमिताभ बच्चन और श्वेता नंदा अस्पताल भी गए, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

अभिषेक बच्चन
फोटो: NBT

अभिषेक को चोट कैसे, कब और कितनी लगी, इस बारे में फिलहाल कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक को चोट लगने के बाद रविवार यानी 22 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। खबरों के मुताबिक, अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन से मिलने के लिए कल देर शाम अस्पताल पहुंचे थे। जैसे ही अमिताभ बच्चन को अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया वैसे ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन, बेटी श्वेता के साथ अभिषेक से मिलने अस्पताल पहुंचे। सामने आई तस्वीरों में अमिताभ मुंह पर मास्क लगाए और हुडी पहने दिखे। वहीं, श्वेता को कैजुअल व्हाइट टी-शर्ट पहने देखा गया।

बता दें कि, हाल ही अभिषेक बच्चन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं, जिनमें उनकी दाहिनी बाजू में स्लिग और कुछ बैंडेज बंधे हुए थे। उनके स्वास्थ्य को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी या अपडेट नहीं आया है।

ऐश्वर्या हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश रवाना हुईं। अभिनेत्री के साथ उनकी प्यारी बेटी आराध्या बच्चन भी थीं। उस समय अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन को एयरपोर्ट छोड़ने आए थे। फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम कर रहे हैं जिसमें ऐश्वर्या डबल रोल प्ले करेंगी।

Previous articleकल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर रखा गया BJP का झंडा, विपक्ष ने साधा निशाना; यूजर्स ने भी की आलोचना
Next articleलखनऊ: साइबर अपराधियों ने हैक किया अस्पताल का सर्वर, जारी किए कई फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र