राशिद खान का परिवार अफगानिस्तान में फंसा, क्रिकेटर हुए बेहद चिंतित

0

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का कहना है कि अफगानिस्तान में इस समय जिस तरह की तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है उसको लेकर स्पिनर राशिद खान बेहद चिंतित हैं। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में राशिद खान अपने परिवार को देश से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं।

राशिद खान
फाइल फोटो

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान इन दिनों इंग्लैंड में हैं, जहां वह द हंड्रेड लीग में ट्रेंट रॉकेट्स की ओर से खेल रहे हैं। राशिद खान ने कुछ दिन पहले अफगानिस्तान में बढ़ती तालिबान की क्रूरता को देखते हुए ट्विटर के माध्यम से दुनिया के बड़े नेताओं से अफगानी लोगों को बचाने की अपील की थी।

राशिद खान ने 10 अगस्त को अपने ट्वीट में लिखा था, “दुनियाभर के प्रिय नेताओं! मेरा देश संकट में है। प्रतिदिन महिलाओं और बच्चों समेत हजारों लोग मारे जा रहे हैं। घरों और संपत्तियों को बर्बाद किया जा रहा है। लोग अपना घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर किए जा रहे हैं। इन मुश्किल हालातों में हमें अकेला मत छोड़िए। अफगानिस्तान और यहां के लोगों को बर्बाद होने से बचा लें। हम शांति चाहते हैं।”

गौरतलब है कि, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश के हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे है। सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर देश छोड़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी और इस दौरान अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। इस बीच फायरिंग की भी खबर है, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है।

अफगानिस्तान में तालिबान का पूरी तरह कब्जा हो जाने के बीच हजारों की संख्या में लोग काबुल छोड़कर जाने की कोशिश कर रहे हैं। काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी कमर्शियल उड़ानों को निलंबित कर दिया गया। वहां से केवल सैन्य विमानों के संचालन की अनुमति दी गई। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का दावा है कि एयरपोर्ट पर अभी भी हालात बेकाबू हैं। एयरपोर्ट पर अधिक भीड़ होने के बाद यहां पर विमानों के संचालन पर रोक लगा दी गई है।

Previous articleWithout coal sector corrections, 5 trillion economy is just a poetry
Next articleअशरफ गनी की आलोचना वाले ट्वीट पर अफगान दूतावास के अधिकारी की सफाई, प्रेस सचिव बोले- अकाउंट हुआ था हैक