मशहूर मलयालम अभिनेत्री सरन्या शशि का 35 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से थीं पीड़ित

0

मशहूर मलयाली अभिनेत्री सरन्या शशि का तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया। वह 35 वर्ष की थीं और कई साल से मस्तिष्क के ट्यूमर से पीड़ित थीं, कई बार उनकी सर्जरी भी हुई थी। सरन्या के निधन पर एक ओर जहां उनके फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी शोक व्यक्त किया है।

सरन्या शशि

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरन्या शशि जब वित्तीय संकट से जूझ रही थीं तो उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने उनके उपचार के लिए चंदा एकत्र किया था। ट्यूमर के उपचार के बीच उन्हें इस साल मई में कोरोना वायरस संक्रमण भी हो गया था। संक्रमण से ठीक होने के बावजूद उनकी हालत बिगड़ रही थी।

अभिनेत्री का निधन मनोरंजन जगत के लिए बड़ा नुकसान कहा जा सकता है। उन्होंने टीवी से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी और बाद में सुपरस्टार मोहनलाल और कई बड़े कलाकारों के साथ फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी थी।

वह कन्नूर जिले की रहने वाली थीं और उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया था। वह केरल में एक लोकप्रिय टीवी कलाकार थीं। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अभिनेत्री के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सरन्या ने बीमारी से डटकर मुकाबला किया।

कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सरन्या शसी मलयालम टीवी श्रृंखला चंदामाझा की शूटिंग कर रही थीं, जब उनके ब्रेन ट्यूमर का इलाज फिर से शुरू हुआ और ट्यूमर के लिए उनकी आखिरी सर्जरी इस साल अप्रैल में हुई थी। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleपेगासस जासूसी पर पी चिदंबरम ने फिर साधा केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- “केवल प्रधानमंत्री ही जवाब दे सकते हैं, वह चुप क्यों है?”
Next articleCall for genocide of Muslims: Condemned for inaction, Delhi Police arrest six people including BJP leader Ashwini Upadhyay