बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, लुटेरों ने दिनदहाड़े बैंक ऑफ इंडिया से 16.76 लाख रुपये लूटे

0

बिहार में अपराध लगातार बढ़ते जा रहें है, जो रुकने का नाम ही नहीं है। राज्य में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो कहीं भी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है। इस बीच, समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े अज्ञात लुटेरों ने धाबा बोलकर 16.76 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। बैंक लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं, पुलिस अब लुटेरों की जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है।

बिहार

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के हरपुर एलोथ शाखा को अपराधियों ने निशाना बनाया और लूट की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि चार की संख्या में आए अपराधी बैंक में प्रवेश कर गए और हथियार के बल पर बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कब्जे में कर वहां रखे 16 लाख 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

मुसरीघरारी के थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के बाद बैंक पहुंची पुलिस पूरे मामले की प्रत्येक कोणों से छानबीन प्रारंभ कर दी है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र से बाहर निकलने वाले रास्तों पर वाहनों की तलाशी प्रारंभ कर दी गई है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में ही शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों ने बखरी बुजंर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया शशिनाथ झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। झा शुक्रवार की सुबह साव टोला में एक पंचायती के लिए गए थे, इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार होकर आए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली चला दी। इस घटना में झा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं, इससे पहले बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक से एक करोड़ 19 लाख की लूट को अंजाम दिया था। इस वारदात को बाइक सवार पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous article‘अगर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़ा जाएगा यूपी विधानसभा चुनाव तो BJP से हम कतई गठबंधन नहीं करेंगे’: गठबंधन की अटकलों के बीच बोले ओम प्रकाश राजभर
Next articleगोवा AAP के पूर्व संयोजक एल्विस गोम्स कांग्रेस में शामिल