“आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए”: दिल्ली में 9 साल की दलित बच्ची से रेप और हत्या पर बहस के दौरान अर्नब गोस्वामी से बोलीं महिला पैनलिस्ट, रिपब्लिक टीवी के संस्थापक ने ‘सम्मान से बात’ करने को कहा

0

दिल्ली कैंट इलाके में 9 साल की दलित बच्ची की कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद हत्या के मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात भी की और मदद का भरोसा दिलाया। इस बीच, रिपब्लिक टीवी के संस्थापक द्वारा पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गिरफ्तारी की मांग करने के बाद अर्नब गोस्वामी को एक महिला पैनलिस्ट ने करारा जवाब देकर बोलती बंद कर दी। पैनलिस्ट ने अर्नब से कहा, “आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए।” जिसके बाद विवादास्पद टीवी एंकर महिला पैनलिस्ट से ‘सम्मान से बात’ करने को कहने लगे।

फाइल फोटो

दरअसल, दिल्ली में 9 साल की दलित लड़की से बलात्कार और हत्या पर एक टीवी शो का संचालन करते हुए अर्नब ने कहा, “इस बार, उसने सारी हदें पार कर दी हैं। वह अपनी फोटो-ऑप राजनीति के लिए पीड़ित परिवार की पहचान का खुलासा करने से भी दूर नहीं रहें।” बाद में उन्होंने अपने एक पैनलिस्ट से कहा, “वही राहुल गांधी, जो निर्भया के दौरान छुप गए थे। वह कहीं नजर नहीं आ रहा था। (वह) अब वहाँ गया है और निहायत बेशर्मी देखो। वह वहां गया है, नौ साल के पीड़ित परिवार के साथ एक त्वरित फोटो-ऑप किया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।”

इसके बाद अर्नब ने चिल्लाना शुरू कर दिया। अर्नब ने फिर से चिल्लाते हुए पूछा, “उसने घटना का शेयर किया है,” क्या वह कानून के बारे में अनपढ़ है? उसने पीड़िता और उसके परिवार की पहचान का खुलासा किया है।” अर्नब ने कहा कि राहुल गांधी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंनें ‘पॉक्सो अधिनियम का खुला उल्लंघन’ किया है।

कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला पैनलिस्ट ने अर्नब से कहा कि रिपब्लिक टीवी के संस्थापक को खुद पर शर्म आनी चाहिए। उसने अर्नब से पूछा कि उसका चैनल दो दिन पहले क्या कर रहा था जब नौ साल की दलित लड़की के बलात्कार और हत्या की भयावह खबर पहली बार सामने आई थी। इसपर रिपब्लिक टीवी के संस्थापक ने कांग्रेस की पैनलिस्ट से ‘सम्मान से बात’ करने को कहा।

गौरतलब है कि, देश की राजधानी दिल्ली के कैंट इलाके में 9 वर्षीय दलित बच्ची की रेप के बाद हत्या कर देने का मामला गर्मा गया है। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। परिजनों का आरोप है कि बच्ची की रेप के बाद जबरन उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। इस मामले पर विपक्ष भी लगातार सरकार पर सवाल उठा रही है।

श्मशान घाट के एक पुजारी सहित चार आरोपियों पर आरोप लग रहा है कि बच्ची के साथ रेप किया गया और फिर उसे मार दिया गया, जिसके बाद लड़की के शव का उसके माता-पिता की सहमति के बिना या पुलिस को सूचित किए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया। गया।

वहीं, पुलिस ने इस मामले में श्मशान घाट के पुजारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या समेत पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

Previous articleमेरठ: चेन स्नेचिंग के आरोप में सेना के दो जवानों के खिलाफ मामला दर्ज, वारदात CCTV कैमरे में कैद; 1 गिरफ्तार
Next articleकर्नाटक हाई कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा, उनके बेटे और अन्य को जारी किया नोटिस, 17 अगस्त को पेश होने को कहा