हाल ही में लॉन्च हुए टाइम्स नाउ ग्रुप के नए हिंदी समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ की संपादक नविका कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह मोदी सरकार के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से कहती हुए नज़र आ रही है कि, आपके आते ही ओलंपिक में मेडल्स की बौछार हो रही है। नविका कुमार का यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वो लोगों के निशाने पर आ गई है, यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नविका कुमार खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से कहती हुई नज़र आ रही है, “आपके आते ही ओलंपिक में मेडल्स की बौछार हो रही है।” जिसपर ठाकुर भी मुस्कुराने लगते है।
‘टाइम्स नाउ नवभारत’ की संपादक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Aapke aa jaane se ♥️ #Tokyo2020 #BholiAurGoli pic.twitter.com/O0ymJyM6BL
— Rofl Gandhi 2.0 ???????? (@RoflGandhi_) August 2, 2021
मैडम @navikakumar न्यूज़ चैनल “टाइम्स नाउ नवभारत” की संपादक/एंकर खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से कह रही हैं “आप के आ जाने से पदकों की बौछार हो रही है” @TNNavbharat के आने पर यह ऊल जलूल फ़िज़ूल लफ़्फ़ाज़ियों की बौछार हो रही है? pic.twitter.com/V8P0wdyUfV
— Anoop Shrivastava (@theanoop18) August 2, 2021
एक यूजर ने लिखा, “खिलाड़ियों ने तो कुछ किया ही नहीं है न! अनुराग ठाकुर को ही बजट बना दो, उनके आने से मेडल की बौछार ही बौछार होती है, इतने सालों की मेहनत, कोच का योगदान, खिलाड़ियों की प्रैक्टिस, स्ट्रैटेजी,लीग, मैच, सब गया तेल लेने।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आप के आते हि बौछार होने लवी मेडल कि? क्या मतलब है? खीलाडियो कि मेहनत का नतीजा है, किसी जे बापजादाओ का नसीब नहि जो कोई खेलमंत्री बनजाये तो खीलाडियो का नसीब बदजाता है!”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “डूब मरो नविका कुमार शर्म करो, कितना गिरोगे, तुम्हें अंदाजा भी नहीं है कि ये खिलाड़ी कितनी मेहनत करते हैं, कितना पसीना बहाते हैं एक मेडल के लिए। उन्हें गर्व महसूस नहीं करा सकती तो इस तरह उन्हें लज्जित मत करो, 2012 में भारत 6 मेडल जीता था तो मेडल की वो बौछार किसकी वजह से हुई थी!”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ओलंपिक ही अनुराग ठाकुर के इंतज़ार में रुक हुआ था, उसके आते ही ओलंपिक आ गया ओर अभी तक सिर्फ 2 मेडल आय है दो मेडल को बौछार कहेंगे तो अमेरिका जो 100 जीत चुके है वो क्या है ज्वाला मुखी फटना। दलाली की भी एक हद होनी चाहिए यार।”