राजस्थान के जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर थाने में अंबागढ किले से हाल में कथित रूप से भगवा झंडा हटाने के विवाद में मीणा समुदाय की भावनाओं को आहत करने के सिलसिले में हिंदी समाचार चैनल सुदर्शन न्यूज़ के मालिक सुरेश चव्हाणके के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) ने पुलिस सूत्रों के अनुसार अपनी रिपोर्ट में बताया कि, राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के सूरजपोल शाखा प्रमुख गिरिराज मीणा की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर थाने में सुदर्शन टीवी के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पुलिस के अनुसार मीणा का आरोप है कि चैनल में मीणा समुदाय को अपशब्द कहे और पूरे समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। उसके बाद उनके खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज करवाया गया।
आदर्शनगर के सहायक पुलिस आयुक्त नील कमल ने बताया कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून की संबंधित धाराओं और अनुसूचित जाति-जनजाति (उत्पीड़न से निवारण) कानून के तहत दर्ज की गयी है। उन्होंने किसी को भी इलाके में सद्भाव और कानून व्यवस्था को बिगाडने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इलाके में सुरक्षा कडी कर दी गई है और शनिवार को फ्लैग मार्च भी निकाला गया है।
दरअसल, 21 जुलाई को अमागढ़ किले से केसरिया झंडे को नीचे उतार दिया गया था, झंडे को नीचे उतारे जाने के बाद मीणा समुदाय और हिंदू संगठनों के बीच विवाद शुरू हुआ। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया था कि मीणा समुदाय ने इस झंडे को नीचे उतारा है। इस मामले में निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने आरोप लगाया था कि हिंदू संगठन आदिवासी संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं।
इस मामले पर सुरेश चव्हाणके ने अपने चैनल के एक कार्यक्रम किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। वायरल वीडियो में चव्हाणके ने राजस्थान की “मीणा जनजाति” के बारे में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। कई सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने राजस्थान सरकार से आग्रह किया है कि सुरेश चव्हाणके को एससी/एसटी एक्ट के तहत तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वहीं, ट्विटर पर #ArrestSureshChavhanke भी ट्रेंड हुआ था।
सुदर्शन न्यूज का संपादक सुरेश चव्हानके राजस्थान की मीणा जनजाति के बारें में अपमानजनक भाषा प्रयोग करके बोलता है "जब मैं मीणा बोलूं तो कमीणा समझ लेना"। इस व्यक्ति पर अभी तक कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं? आज शाम तक इसकी गिरफ्तारी हो जानी चाहिए। @DelhiPolice @Uppolice @PoliceRajasthan pic.twitter.com/M5kzUJNCsZ
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) July 28, 2021