राजस्थान: प्रदर्शनकारी किसानों ने BJP नेता कैलाश मेघवाल के कपड़े फाड़े, वीडियो वायरल

0

राजस्थान के श्रीगंगानगर में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हुआ। यहां कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान नेताओं की अगुवाई लोगों ने भाजपा का विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान भाजपा नेता कैलाश मेघवाल के साथ बदसलूकी की गई। गंगासिंह चौक पर मेघवाल के साथ धक्का-मुक्की और कपड़े फाड़ दिए गए, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

राजस्थान

दरअसल, राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्रदर्शनकारी किसान मंहगाई और सिंचाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान भाजपा नेता कैलाश मेघवाल भी वहां पहुंच गए तभी किसानों ने उनके साथ ये अभद्रता की। प्रदर्शनकार किसान कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल के कपड़े फाड़े जाने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

पुलिस ने कैलाश मेघवाल को किसी तरह से इन प्रदर्शनकारी किसानों के चंगुल से छुड़वाया। इस तनाव के माहौल के बीच भाजपा के खिलाफ धरने की ओर कूच कर रहे किसानों को रोकने के लिए राजस्थान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया जिसके बाद किसानों की इस भीड़ को तितर-बितर किया गया। ख़बरों के मुताबिक, पुलिस द्वारा किए गए हल्के बल प्रयोग में कुछ किसान कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई।

भाजपा कार्यकर्ता और एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल पर किसानों द्वारा किए गए हमले के बाद राजस्थान में सियासी छींचतान बढ़ गई है। अब इस मुद्दे को लेकर विपक्ष राज्य की गहलोत सरकार को निशाना बना रही है।

Previous articleदिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए BJP विधायक को अगले सत्र के लिए किया निलंबित
Next articleभाजपा सांसद ने शशि थरूर को संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग उठाई, लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र