भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कोरोना वायरस से हुई मौतों के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी जैसे नेता अगर जरूरत के समय देश की सेवा में लगे होते तो ये हाल नहीं होता, वैक्सीनेशन को लेकर अगर लोगों को जानकारी हो जाती और भ्रम न फैलता तो इतनी मृत्यु नहीं होती। मीनाक्षी लेखी अपने इन बयानों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने एक सवाल के जवाब में कहा, “देखिए, पीएम मोदी जो मन की बात करते है वो सही करते हैं, मगर राहुल गांधी जैसे नेता अगर जरूरत के समय देश की सेवा में लगे होते तो वैक्सीनेशन का ये हाल नहीं होता। इस देश के अंदर इनके पूर्वजों के समय 50-50 साल 30-30 साल बाद वैक्सीन आती थी। इस बार जब दुनिया में वैक्सीन लॉन्च हुई, तो वह दिसंबर 2020 में हुआ और भारत में जनवरी 2021 में आ गई थी।”
मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा, “इनके परिवार में किस-किस ने वैक्सीन लगाई, अगर जनता को इस बारे में जानकारी हो जाती तो इतनी मृत्यु नहीं होतीं। उसके लिए ये लोग जिम्मेवार हैं, जिन्होंने समय अनुसार लोगों में भ्रम पैदा किया। साथ ही इनके राज्यों में जहां वैक्सीन पहुंची वहां लोगों तक पहुंचाने में उन्होंने ढीलाई की।”
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे है इसके साथ ही उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।
"अगर Rahul Gandhi ज़रूरत के समय देश की सेवा में लगे होते तो वैक्सीनेशन का ये हाल नहीं होता": केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी #CoronaVaccination #RahulGandhi pic.twitter.com/FgmhE5Ui78
— News24 (@news24tvchannel) July 25, 2021
एक यूजर ने लिखा, “राहुल गांधी जी अगर ज़रूरत के समय पर PM बन जाते तो आप मंत्री ना होती, जेल में होने की संभावना ज्यादा थी। और सुना में जेल में साड़ी की शॉपिंग में काफ़ी दिक्कत आती है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बड़ी कन्फ्यूजन हैं भाई, मुझे लगा ये बयान अचंभित पात्रा के हैं लेकिन देखिए ये तो मंत्री महोदया जी हैं, वैसे लगता है सारे संघी एक ही स्कूल के पढे़ हैं.. पात्रा जी आपकी नौकरी तो अब खत’रे में हैं।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस मैडम का दिमाग खिसक गया या इनकी आदत है नींद में बकते रहने की? राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं है मैडम जी, हिम्मत है तो नरेंद्र दामोदरदास मोदी का नाम लेकर बताओ।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स भाजपा सांसद के बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे है।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
So Modi Govt minister is admitting that there is a problem with the vaccination policy/process. Except that she doesn't have the courage to blame PM Modi so she is blaming the Opposition. Amazing! https://t.co/c8g7yAJyx6
— Ruchira Chaturvedi (@RuchiraC) July 25, 2021
What? The BJP is admitting the vaccination drive is messed up? Wow … I didn’t know that … and they want Rahul Gandhi to fix it? Or to be responsible for it? Double wow …. Incredible https://t.co/S95ZrMbNIs
— INJESTERS ???????? (@rockyandmayur) July 25, 2021
Yes yes @M_Lekhi ur right. PM @RahulGandhi shld resign..
????????????
All jokers filled in. @BJP4India
GOI still prefers to question the Gandhis n Nehru for their failure.. https://t.co/D2skhan3dh— Ria (@RiaRevealed) July 25, 2021
राहुलजी ज़रूरत के समय पर PM बन जाते तो आप मंत्री ना होती । https://t.co/Ax5qEgl9N2
— Hansal Mehta (@mehtahansal) July 25, 2021
Hahhahhahha, this is beyond ridiculous.
FYI if it was congress party workers at the helm of Covid relief work. https://t.co/3aKfbPkYiN— Lavanya Ballal | ಲಾವಣ್ಯ ಬಲ್ಲಾಳ್ (@LavanyaBallal) July 25, 2021
So Govt admits there is a vaccine problem https://t.co/C5Kqfi7d03
— Gargi Rawat (@GargiRawat) July 26, 2021
यह तो वही बात हो गयी, "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे..!!"
भैया @sambitswaraj संभल के रहना कहीं आपकी नौकरी खा ना जाए..!!
— Shakuntala Sahu MLA (@ShakuntalaSahu0) July 25, 2021
आप स्वीकार कर रहीं @M_Lekhi जी राहुल गांधी चाहते, तो @narendramodi को बोलों सत्ता छोड़े, @RahulGandhi जी को PM पद दे, यदि नहीं हो सकता तो दूसरा आप्शन वैक्सीन कैसे लगेगी किसको लगेगी, राहुल जी को सार्वजनिक रूप से यह कार्य दे https://t.co/nTLmbD03BJ
— Mahiyar Sharma (@mahiyarsharma) July 26, 2021
बड़ी कन्फ्यूजन हैं भाई, मुझे लगा ये बयान अचंभित पात्रा के हैं लेकिन देखिए ये तो मंत्री महोदया जी हैं,
वैसे लगता है सारे संघी एक ही स्कूल के पढे़ हैं..????????
पात्रा जी आपकी नौकरी तो अब
खत’ रे में हैं ????????#गोबर_पात्रा https://t.co/7PUmOpFtCZ— @Aamir Kuraishi official (@Aamir_Kuraishi) July 26, 2021