“संबित पात्रा जी आपकी नौकरी तो अब खतरे में हैं”: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कोरोना से हुई मौतों के लिए राहुल गांधी को ठहराया जिम्मेदार तो लोगों ने ऐसे लिए मजे, देखें वीडियो

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कोरोना वायरस से हुई मौतों के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी जैसे नेता अगर जरूरत के समय देश की सेवा में लगे होते तो ये हाल नहीं होता, वैक्सीनेशन को लेकर अगर लोगों को जानकारी हो जाती और भ्रम न फैलता तो इतनी मृत्यु नहीं होती। मीनाक्षी लेखी अपने इन बयानों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।

मीनाक्षी लेखी

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने एक सवाल के जवाब में कहा, “देखिए, पीएम मोदी जो मन की बात करते है वो सही करते हैं, मगर राहुल गांधी जैसे नेता अगर जरूरत के समय देश की सेवा में लगे होते तो वैक्सीनेशन का ये हाल नहीं होता। इस देश के अंदर इनके पूर्वजों के समय 50-50 साल 30-30 साल बाद वैक्सीन आती थी। इस बार जब दुनिया में वैक्सीन लॉन्च हुई, तो वह दिसंबर 2020 में हुआ और भारत में जनवरी 2021 में आ गई थी।”

मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा, “इनके परिवार में किस-किस ने वैक्सीन लगाई, अगर जनता को इस बारे में जानकारी हो जाती तो इतनी मृत्यु नहीं होतीं। उसके लिए ये लोग जिम्मेवार हैं, जिन्होंने समय अनुसार लोगों में भ्रम पैदा किया। साथ ही इनके राज्यों में जहां वैक्सीन पहुंची वहां लोगों तक पहुंचाने में उन्होंने ढीलाई की।”

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे है इसके साथ ही उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।

एक यूजर ने लिखा, “राहुल गांधी जी अगर ज़रूरत के समय पर PM बन जाते तो आप मंत्री ना होती, जेल में होने की संभावना ज्यादा थी। और सुना में जेल में साड़ी की शॉपिंग में काफ़ी दिक्कत आती है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बड़ी कन्फ्यूजन हैं भाई, मुझे लगा ये बयान अचंभित पात्रा के हैं लेकिन देखिए ये तो मंत्री महोदया जी हैं, वैसे लगता है सारे संघी एक ही स्कूल के पढे़ हैं.. पात्रा जी आपकी नौकरी तो अब खत’रे में हैं।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस मैडम का दिमाग खिसक गया या इनकी आदत है नींद में बकते रहने की? राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं है मैडम जी, हिम्मत है तो नरेंद्र दामोदरदास मोदी का नाम लेकर बताओ।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स भाजपा सांसद के बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे है।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleकर्नाटक: बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का किया ऐलान
Next articleव्हाट्सएप ग्रुप पर अश्लील कंटेंट प्रसारित करने के आरोप में लखनऊ विश्वविद्यालय का 20 वर्षीय छात्र गिरफ्तार