ICSE, ISC Result 2021: CISCE ने जारी किए कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम, cisce.org पर जाकर ऐसे करें चेक

0

ICSE, ISC Result 2021: काउंसिल फॉर दे इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने शनिवार (24 जुलाई) को 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम कर दिए है। छात्र अपना परिणाम ICSE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर चेक कर सकते है।

CISCE

बता दें कि, बोर्ड ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की खतरनाक दूसरी लहर के मद्देनजर दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा रद्द कर दी थी। जिसके बाद बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का निर्णय लिया था

डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले ICSE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएँ।
  • उसके बाद “ICSE Class 10, ISC Class 12 Result” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें।
  • रिजल्ट आपके सामने होगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य में आगे के लिए उसका प्रिंटआउट निकलकर अने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleMirabai Chanu ends India’s 21-year medal drought in weightlifting, pulls off sensational performance to win silver at Tokyo Olympics
Next articleFrom AR Rahman to Mohanlal, how celebrities reacted to Mirabai Chanu’s sensational performance at Tokyo Olympics