उत्तर प्रदेश: कानपुर में सब्जियां चोरी के आरोप में बच्चे को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, कई लोगों पर केस दर्ज

0

उत्तर प्रदेश के कानपुर से देश को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आप भी चौक जाएंगे। यहां बाजार में एक लड़के द्वारा कथित तौर पर कुछ सब्जियां चुराने के बाद उसकी पिटाई करने के आरोप में अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और दो को गिरफ्तार किया गया है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कानपुर

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (कानपुर बाहरी) अष्टभुजा पी. सिंह ने कहा, “हम घटना में उनकी भूमिका का पता लगाने के लिए कई लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। हम घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान भी कर रहे हैं।”

पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़के के कपड़े उतार दिए गए, उसके हाथों को पीछे से रस्सी से बांध दिया गया और थोड़ी सी सब्जियां चोरी करने के लिए बेरहमी से पीटा गया। यह घटना दो दिन पहले की है। घटना की प्राथमिकी सचेंडी थाने में दर्ज कराई गई है।

चकरपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सचेंडी पुलिस में एक दर्जन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने कहा कि लड़के की पहचान अब तक नहीं हुई है। वे उसका पता लगाने की भी कोशिश कर रहे है।

Previous articleमुबंई: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा
Next articleDeepak Chahar’s all-round performance helps India defeat Sri Lanka in second ODI