उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत सोमवार को फिर बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
फाइल फोटोख़बरों के मुताबिक, डॉक्टरों की एक टीम जेल के भीतर ही आजम खान का इलाज करने पहुंची। लेकिन ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जेल में उनकी जांच करने पहुंची डॉक्टर्स की टीम ने बताया कि उन्हें सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत है। आजम खान पिछले साल फरवरी से सीतापुर जेल में बंद हैं।
बता दें कि, कुछ दिन पहले ही आजम खान को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। कोरोना वायरस की चपेट में आने के बादत बीयत ज़्यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। करीब ढाई महीने तक उनका इलाज अस्पताल में चला था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें फिर सीतापुर जेल में ही ले जाया गया था।
आज़म खान को अस्पताल से जेल भेजने पर उनकी पत्नी तंजीन फातिमा ने कहा था कि आजम खान की तबीयत अभी काफी खराब है। सरकार उनके साथ ठीक नहीं कर रही है। सीतापुर जेल में आज़म खान के साथ उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान भी बंद थे। उनकी पत्नी जमानत पर छूट गई हैं, लेकिन उनके बेटे अभी सीतापुर जेल में ही हैं।