गाजियाबाद में बिजली विभाग छापा, सांप की तरह रेंगते हुए अवैध कनेक्शन काटता हुआ नजर आया युवक, सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जब बिजली विभाग का छापा पड़ा तो एक शख्श अवैध रूप से चल रहे घर के कनेक्शन को काटने के लिए छत पर सांप की तरह रेंगते हुए पहुंचा, लेकिन उसे क्या पता था कि वहां पहले से ही अधिकारी बैठे हुए हैं। इस शख्श का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर लोग भी जमकर मजे ले रहे है।

गाजियाबाद

दरअसल, गाजियाबाद के मुरादनगर के टाउन इलाके में बिजली विभाग को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ घरों में लोग अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं घरों से ही बिजली की तारों में अवैध कनेक्शन जोड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच घरों में छापेमारी करना शुरू किया। बिजली विभाग की टीम ने एक घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन घर के सदस्यों ने दरवाजा नहीं खोला। तुरन्त टीम का एक सदस्य घर के बगल वाली छत पर पहुंच गया और वीडियो बनाने लगा।

इसी दौरान उस घर का एक सदस्य चालाकी से अवैध रूप से चला रहे कनेक्शन को काटने के लिए छत पर पहुंचा, किसी की नजर में नाए इसलिए सांप की तरह रेंगता हुआ हाथों में प्लास लेकर तारों को काटने जा रहा था। इसके बाद तुरन्त बिजली विभाग के कर्मचारी ने कहा हां मैं हूं ना।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद मुरादनगर के उपखंड अधिकारी ने बताया कि, जो वीडियो वायरल हुआ है वो हमारे क्षेत्र से संबंधित है। बीते 15 दिन बिजली विभाग के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहे। बिजली की सप्लाई को हमने दिन रात मेंटेन किया। गर्मी के कारण बिजली की मांग बहुत बढ़ गई। लेकिन गर्मी के दिनों के मुकाबले बिजली की खपत बहुत ज्यादा बढ़ गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर हमने रात दिन भृमण किया, ताकि अवैध रूप से बिजली चलाने वालों पर कार्यवाही हो सके। इसी कार्यवाही के तहत मुरादाबाद में रेड डाली गई। उन्होंने बताया कि, हमने वीडियो में नजर आ रहे शख्स के खिलाफ कार्यवाही की है।

Previous articleEngland’s James Vince, Lewis Gregory lead incredible run chase to pull off three-wicket win against Pakistan
Next articleकर्नाटक ग्राम पंचायत सदस्य पर नाबालिग लड़की को अश्लील मैसेज और तस्वीरें भेजने के आरोप में केस दर्ज