देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जब बिजली विभाग का छापा पड़ा तो एक शख्श अवैध रूप से चल रहे घर के कनेक्शन को काटने के लिए छत पर सांप की तरह रेंगते हुए पहुंचा, लेकिन उसे क्या पता था कि वहां पहले से ही अधिकारी बैठे हुए हैं। इस शख्श का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर लोग भी जमकर मजे ले रहे है।
दरअसल, गाजियाबाद के मुरादनगर के टाउन इलाके में बिजली विभाग को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ घरों में लोग अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं घरों से ही बिजली की तारों में अवैध कनेक्शन जोड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच घरों में छापेमारी करना शुरू किया। बिजली विभाग की टीम ने एक घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन घर के सदस्यों ने दरवाजा नहीं खोला। तुरन्त टीम का एक सदस्य घर के बगल वाली छत पर पहुंच गया और वीडियो बनाने लगा।
इसी दौरान उस घर का एक सदस्य चालाकी से अवैध रूप से चला रहे कनेक्शन को काटने के लिए छत पर पहुंचा, किसी की नजर में नाए इसलिए सांप की तरह रेंगता हुआ हाथों में प्लास लेकर तारों को काटने जा रहा था। इसके बाद तुरन्त बिजली विभाग के कर्मचारी ने कहा हां मैं हूं ना।
ग़ाज़ियाबाद में जब एक कटियाबाज़ के यहां बिजली विभाग का छापा पड़ा तो वो रेंगते हुए अपना अवैध कनेक्शन काटने गया,जिससे उसे कोई देख न पाए,लेकिन बिजली विभाग एक कर्मचारी उससे 2 कदम आगे निकला,वो पहले ही बगल वाले कि छत से वीडियो बना रहा था,फिर क्या हुआ देखिये pic.twitter.com/3Gs5rDIneD
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) July 13, 2021
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद मुरादनगर के उपखंड अधिकारी ने बताया कि, जो वीडियो वायरल हुआ है वो हमारे क्षेत्र से संबंधित है। बीते 15 दिन बिजली विभाग के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहे। बिजली की सप्लाई को हमने दिन रात मेंटेन किया। गर्मी के कारण बिजली की मांग बहुत बढ़ गई। लेकिन गर्मी के दिनों के मुकाबले बिजली की खपत बहुत ज्यादा बढ़ गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर हमने रात दिन भृमण किया, ताकि अवैध रूप से बिजली चलाने वालों पर कार्यवाही हो सके। इसी कार्यवाही के तहत मुरादाबाद में रेड डाली गई। उन्होंने बताया कि, हमने वीडियो में नजर आ रहे शख्स के खिलाफ कार्यवाही की है।