भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता गौरव भाटिया को एक टीवी शो के दौरान जाट समुदाय के सबसे बड़े नेताओं में से एक दिवंगत शीशराम ओला को लेकर विवादित टिप्पणी करने के लिए सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरे गौरव भाटिया ने अब ट्विटर के जरिए माफी मांगी है। उनके माफी मांगने पर कांग्रेस नेता अलका लांबा और रागिनी नायक ने भाजपा नेता पर निशाना साधा है। अलका लांबा ने गौरव भाटिया को भाजपा का राष्ट्रीय गधा बताया तो वहीं रागिनी नायक ने उन्हें थूक कर चाटने वाला तक कह दिया।
दरअसल, हिंदी समाचार चैनल ‘आज तक’ पर लाइव टीवी डिबेट पर गौरव भाटिया ने राजस्थान के दिवंगत राजनेता का जिक्र करते हुए कहा, “जो पार्टी सरकार बनाती है उसका एक ही उद्देश्य होता है कि वो संगठन का कैसे मजबूत करें। मोदी सरकार ने युवाओं को मौका दिया। मुझे याद है कि जून 2013 में कांग्रेस के मंत्रिमंडल विस्तार में 85 उम्र के सीसराम ओला जी को शामिल गया था। ‘जिनका हिल गया था पुर्जा, उनमें मनमोहन सिंह जी ढूंढ रहे थे ऊर्जा’। हमारे लिए जनता का हित सर्वोपरि है और उसी को ध्यान में रखकर ये मंत्रिमंडल विस्तार किया गया है।”
शीशराम ओला पर अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा प्रवक्ता विपक्ष के निशाने पर आ गए थे। भाजपा प्रवक्ता को अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से निंदा का सामना करना पड़ रहा। सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करने के बाद गौरव भाटिया ने अपने इस बयान के लिए माफी मांगते हुए ट्वीट किया।
भाजपा प्रवक्ता ने रविवार (11 जुलाई) को अपने ट्वीट में लिखा, “स्वर्गीय शीशराम ओला जी एक महान व्यक्तित्व थे, मेरे द्वारा की गई टिप्पणी उनके संदर्भ में नहीं थी। हमारे देश और समाज के लिए उनका योगदान सम्मान के पात्र हैं और कुछ नहीं।” अपने इस ट्वीट के साथ भाटिया ने हाथ जोड़ने वाला एक इमोजी भी शेयर किया है।
Late Sis Ram Ola ji was a towering personality and the comment being attributed to Late Sis Ram Ola ji was not in reference to him.
His contributions to society and our country deserve respect and nothing else. ????— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया ???????? (@gauravbh) July 11, 2021
गौरव भाटिया के इस ट्वीट पर भी कई कांग्रेस के नेताओं ने तंज भी कसा। अलका लांबा ने तंज कसते हुए लिखा “ऊँट आख़िर पहाड़ के नीचे आ ही गई। पर यह तो गधा है। #SisRamOla जी को सीस झुकता। ढेचुं ढेचुं कर माफ़ी मांगता भाजपा का राष्ट्रीय गधा।”
ऊँट आख़िर पहाड़ के नीचे आ ही गई.
पर यह तो गधा है ????.#SisRamOla जी को सीस झुकता,
ढेचुं ढेचुं कर माफ़ी मांगता भाजपा का राष्ट्रीय गधा. https://t.co/D7T24xOsE3— Alka Lamba (@LambaAlka) July 12, 2021
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक भी गौरव भाटिया पर तंज कसने में पीछे नहीं रहीं। उन्होंने गौरव भाटिया के उस माफी वाले ट्विटर पर लिखा, “थूक के चाटना इनकी आदत है।”
थूक के चाटना इनकी आदत है ???? https://t.co/hgkVHhKb2U
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) July 12, 2021
वहीं, एक अन्य नेता ने अपने ट्वीट में लिखा, “गौरव भाटिया यह मात्र भूल नही सुनियोजित साजिश थी जो तुमने देश के अनुकरणीय कद्दावर नेता श्री सीस राम ओला जी, जो जाट समुदाय से है उनका उपहास किया। दर्द तो किसान आंदोलन मे जाटों की मुख्य भूमिका का था। भाजपा से आपका निष्कासन ही यह सिद्ध करेगा कि ये आपके निजी विचार थे भाजपा के नही।”
गौरव भाटिया यह मात्र भूल नही सुनियोजित साजिश थी जो तुमने देश के अनुकरणीय कद्दावर नेता श्री सीस राम ओला जी, जो जाट समुदाय से है उनका उपहास किया। दर्द तो किसान आंदोलन मे जाटों की मुख्य भूमिका का था। भाजपा से आपका निष्कासन ही यह सिद्ध करेगा कि ये आपके निजी विचार थे भाजपा के नही। https://t.co/57nJSyJDQ4
— Hari Shanker Gupta Ex MLA (@hsgmla) July 12, 2021
बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स भी गौरव भाटिया पर निशाना साध रहे है।
सावरकर महोदय, गाली हिंदी में दी और सफ़ाई इंग्लिश में? क्यों। चैनल में आपने जो बोला वह लाखों लोगों ने सुना वहीं, ट्विटर पर तो आपके 150 रिट्वीट भी नहीं हैं। ये तो कोई सफ़ाई नहीं हुई। बीजेपी तो आपको प्रवक्ता से हटाएगी ही। मुँहफट होने के अपने ख़तरे हैं। https://t.co/V3ZmNfIbbx
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) July 11, 2021
स्व. शीशराम जी के लिए TV पर अनर्गल टिप्पणी के बाद उसे ट्वीट करना किसी सूरत में माफी योग्य नहीं हैं!
पार्टी अध्यक्ष @JPNadda जी इनके खिलाफ एक्शन ले क्योंकि यह न केवल ओला जी बल्कि खेत से लेकर सीमा तक देश के लड़ने वाली स्वाभिमानी कौम का अपमान था! https://t.co/nBjwfgJ3qd
— Bhagirath Nain (@BhagirathNain6) July 11, 2021
"Veer" Gaurav https://t.co/6RtVtcQgfl
— Niraj Bhatia (@bhatia_niraj23) July 11, 2021
संबित पात्रा से भी 20 कदम आगे है
समाजवादी से धर्म परिवर्तन कर के बीजेपी में आने वाले @gauravbh https://t.co/3bt3BKdjon— SHUBHAM MISHRA (@Dayanand_Shubh) July 11, 2021