बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 41 लाख रुपये लूटे, विरोध करने पर मारी गोली

0

बिहार में अपराध लगातार बढ़ते जा रहें है, जो रुकने का नाम ही नहीं है। राज्य में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो कहीं भी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है। बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात लुटेरों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से करीब 41 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस बीच, विरोध करने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी को गोली भी मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। फिलहाल, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिरिस गांव के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मचारी एक वाहन से 41 लाख रुपये लेकर बैंक जमा करने जा रहे थे। इसी बीच, पंप से निकलते ही बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और रुपयों से भरा बैग लूट लिया। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने एक कर्मचारी को गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक एस के पोरिका ने आईएएनएस को बताया कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा 40 से 41 लाख रुपये लूट की बात बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि घायल कर्मचारी के कंधे में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पोरिका ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच प्रारंभ कर दी है तथा जिले से निकलने वाले सभी मार्गों पर वाहनों की जांच की जा रही है।

Previous articleWBJEE 2021 Admit Cards Released: WBJEE 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, wbjeeb.nic.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड
Next articleदिवंगत शीशराम ओला पर विवादित टिप्पणी के लिए गौरव भाटिया ने मांगी माफी; अलका लांबा ने ‘भाजपा का राष्ट्रीय गधा’ बता साधा निशाना; रागिनी नायक ने भी कसा तंज