इंडिया और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच पहले टी-20 क्रिकेट मैच में भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल ने बाउंड्री पर गजब का कैच पकड़ा है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के देखने के बाद यूजर्स देओल की जमकर तारीफ कर रहे है। हरलीन देओल ने शानदार कैच लपककर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी अपना मुरीद बना लिया है।
सचिन तेंदुलकर ने शनिवार (10 जुलाई) को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हरलीन देओल के कैच वाले वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “यह एक शानदार कैच था हरलीन देओल। मेरे लिए यह साल का सर्वश्रेष्ठ कैच है!”
That was a brilliant catch @imharleenDeol. Definitely the catch of the year for me!pic.twitter.com/pDUcVeOVN8
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 10, 2021
हरलीन के इस शानदार कैच का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महिला क्रिकेट में ये अब तक सबसे बेस्ट कैच माना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट के जरिए हरलीन के कैच को सराहा। दिग्गज इसे महिला क्रिकेट का अबतक का बेस्ट कैच बता रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, उन्होंने गेंद को लपका और जब देखा कि उनका संतुलन बिगड़ रहा है तो उन्होंने गेंद को बाउंड्री के अंदर उछाल दी और खुद बाउंड्री के बाहर चली गईं। लेकिन फिर हरलीन ने बाउंड्री के अंदर डाइव लगाकर गेंद को कैच कर लिया।
As good a catch one will ever see on a cricket field, from Harleen Deol. Absolutely top class. https://t.co/CKmB3uZ7OH
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 10, 2021