VIDEO: हरलीन देओल ने बाउंड्री लाइन पर लपका शानदार कैच, सचिन तेंदुलकर भी हुए मुरीद

0

इंडिया और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच पहले टी-20 क्रिकेट मैच में भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल ने बाउंड्री पर गजब का कैच पकड़ा है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के देखने के बाद यूजर्स देओल की जमकर तारीफ कर रहे है। हरलीन देओल ने शानदार कैच लपककर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी अपना मुरीद बना लिया है।

हरलीन देओल

सचिन तेंदुलकर ने शनिवार (10 जुलाई) को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हरलीन देओल के कैच वाले वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “यह एक शानदार कैच था हरलीन देओल। मेरे लिए यह साल का सर्वश्रेष्ठ कैच है!”

हरलीन के इस शानदार कैच का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महिला क्रिकेट में ये अब तक सबसे बेस्ट कैच माना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट के जरिए हरलीन के कैच को सराहा। दिग्गज इसे महिला क्रिकेट का अबतक का बेस्ट कैच बता रहे हैं।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, उन्होंने गेंद को लपका और जब देखा कि उनका संतुलन बिगड़ रहा है तो उन्होंने गेंद को बाउंड्री के अंदर उछाल दी और खुद बाउंड्री के बाहर चली गईं। लेकिन फिर हरलीन ने बाउंड्री के अंदर डाइव लगाकर गेंद को कैच कर लिया।

Previous articleADR की रिपोर्ट में दावा- मोदी सरकार के 42 प्रतिशत मंत्रियों पर आपराधिक मामले, 90% हैं करोड़पति; चार मंत्रियों ने हत्या के प्रयास से जुड़े मामलों की घोषणा की
Next article“Catch of the year”: Sachin Tendulkar mesmerised by Harleen Deol’s breathtaking catch against England