स्वास्थ्य मंत्री बदले जाने को लेकर राहुल गांधी ने किया कटाक्ष, बोले- “क्या इसका मतलब अब नहीं होगी वैक्सीन की कमी?”

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद से डॉ हषर्वर्धन को हटाए जाने और मनसुख मंडाविया को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने को लेकर गुरुवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी।

राहुल गांधी
फाइल फोटो

राहुल गांधी ने #Change हैशटैग से ट्वीट किया, ‘‘इसका मतलब है कि अब वैक्सीन की और कमी नहीं होगी।’’

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘गैरजिम्मेदार’ हैं और बिना किसी वजह के आलोचना करते हैं।

वहीं, पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि नए स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम देश में टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना होना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नए स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति हो।’’

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद से स्वास्थ्य मंत्री हषर्वर्धन के इस्तीफा देने के बाद बुधवार को आरोप लगाया था कि कोरोना महामारी से निपटने में ‘विफलता’ के लिए उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाया गया है। विपक्षी पार्टी ने यह सवाल भी किया था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा लेकर अपना पल्ला झाड़ लेंगे?

Previous articleAIIMS M.S.c Nursing Result Declared for 2021 Session: AIIMS M.Sc नर्सिंग 2021 के परिणाम जारी, aiimsexams.ac.in पर जाकर करें चेक
Next articleपंजाब कांग्रेस संकट: सोनिया गांधी से मिलने के बाद सीएम अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर से की मुलाकात, अटकलें शुरू