कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद से डॉ हषर्वर्धन को हटाए जाने और मनसुख मंडाविया को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने को लेकर गुरुवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी।

राहुल गांधी ने #Change हैशटैग से ट्वीट किया, ‘‘इसका मतलब है कि अब वैक्सीन की और कमी नहीं होगी।’’
Does this mean no more vaccine shortage?#Change
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 8, 2021
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘गैरजिम्मेदार’ हैं और बिना किसी वजह के आलोचना करते हैं।
वहीं, पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि नए स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम देश में टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना होना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नए स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति हो।’’
No more games to enter the Guinness Book of Records please. Just focus on the supply of vaccines to all the States.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 8, 2021
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद से स्वास्थ्य मंत्री हषर्वर्धन के इस्तीफा देने के बाद बुधवार को आरोप लगाया था कि कोरोना महामारी से निपटने में ‘विफलता’ के लिए उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाया गया है। विपक्षी पार्टी ने यह सवाल भी किया था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा लेकर अपना पल्ला झाड़ लेंगे?