देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा आप इसी वीडियो को देखकर लगा सकता है। दिल्ली में बुधवार को लाखों की दिनदहाड़े डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बदमाशों ने महिलाओं और बच्चो को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर कैश-ज्वैलरी लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि घर में घुसे चार युवकों ने पिस्टल और चाकू की नोक पर घर में मौजूद बुजुर्ग महिला, युवती, छोटी बच्ची और एक युवक के हाथ-पैरों को टेप से बांधकर लॉकर खुलवाया और लाखों रुपये के जेवर और कैश लेकर फरार हो गए। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना का जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना द्वारका जिले के उत्तम नगर की बताई जा रही है।
सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह युवती के दरवाजा खोलते ही हथियार बंद बदमाश घर में दाखिल हो रहे हैं और सबको टेप से बांध रहे हैं। छोटी बच्ची जो डर के मारे चीख रही है, उसको भी धमका रहे हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, आधे घंटे में बदमाशों ने अलमारी में रखे लॉकर को कोड के जरिए खुलवाया, जिसमें 8 लाख रुपये नकद थे। बदमाशों ने महिलाओं की ज्वैलरी उतरवाई, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
दिल्ली के द्वारका जिले के उत्तम नगर में लाखों की डकैती लाइव
चार हथियार बंद बदमाशों ने महिलाओं और बच्चो को हथियारों के बल पर बाँधा और डकैती को दिया अंजाम
पूरी वारदात ड्राइंग रूम में लगे सीसीटीवी में कैद@CPDelhi @DCPDwarka @DelhiPolice @cp_delhi #crimesnews #DelhiPolice pic.twitter.com/2kz6NP3f2N
— Tarun Sharma (@tarun10sharma) July 7, 2021
इत्मीनान से पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। जिस फ्लैट में यह वारदात हुई वो बिल्डिंग के चौथे माले पर स्थित है और फ्लैट के मालिक विनोद शौहरी प्रॉपर्टी का बिजनेस करते हैं, जो वारदात के वक्त अपने दफ्तर में मौजूद थे। वहीं, परिवार की ओर से इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।