दिल्ली: दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

0

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगल की कल रात दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने लूटपाट के इरादे से उनकी हत्या किए जाने का संदेह जताया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस ने बताया कि किट्टी कुमारमंगलम 67 वर्ष की थीं। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा है जो इलाके में कपड़े धोने का काम करता है। संदिग्ध की पहचान 24 वर्षीय राजू के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर उन्हें शक है कि मंगलवार रात करीब नौ बजे राजू उनके घर पर आया था और जब घरेलू सेविका ने दरवाजा खोला तो वह उसे खींचकर एक कमरे में ले गया और उसे बांध दिया।

पुलिस के मुताबिक इस बीच दो अन्य लोग भी घर में आए और उन्होंने तकिए से मुंह दबाकर किट्टी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। बाद में जब घरेलू सेविका किसी तरह बाहर आई तो उसने शोर मचाया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर खुले हुए ब्रीफकेस मिले हैं जिससे लूटपाट की कोशिश का पता चलता है।

पुलिस ने बताया कि रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी दो आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleमनी लॉन्ड्रिंग केस: ED ने NCP नेता एकनाथ खडसे के दामाद को किया गिरफ्तार, भूमि सौदा मामले में हुई कार्रवाई
Next article“आपकी गाड़ी चाहे पेट्रोल पर चलती हो या डीजल पर, मोदी सरकार टैक्स वसूली पर चलती है”: तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना