ग्रेटर नोएडा: लव मैरिज करने वाले CISF के सब इंस्पेक्टर ने पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एनटीपीसी प्लांट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के एक सब-इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर खुदखुशी कर ली। पुलिस को पति पत्नी के शव उनके फ्लैट से मिले हैं, साथ ही पुलिस ने शवों के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

ग्रेटर नोएडा

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष भर पहले ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था, हालांकि इस विवाह से परिवार के लोग संतुष्ट नहीं थे। इसके अलावा दोनों के बीच किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता था। सोमवार दोपहर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि, “एनटीपीसी प्लांट दादरी आवासीय परिसर में सीआईएसएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर सुजीत और उसकी पत्नी का शव उनके कमरे में मिला है। शव के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। सुजीत के द्वारा उसमें लिखा गया है कि मैं अपनी पत्नी की जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं और अपनी भी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं।”

उन्होंने बताया कि, “दोनों का प्रेम विवाह था, घर के लोग इस विवाह से प्रसन्न नहीं थे। दोनों के बीच किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता था। दोनों सन्तुष्ट नहीं थे ये जांच का विषय है। परिजनों को जानकारी साझा कर दी गई है।” वहीं, मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और डॉग स्क्वायड की टीमों को बुलाया गया है।

Previous articleभारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बड़ी जीत, लोकपाल ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर बहाल किया; पढ़िए क्या है पूरा मामला
Next articleTMC सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा दायर मानहानि मामले में ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी को तलब करने के आदेश के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज