भीमा कोरेगांव केस: बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत पर सुनवाई से पहले फादर स्‍टेन स्‍वामी का निधन

0

भीमा कोरेगांव मामले में जेल में बंद ऑक्टोजेरियन आदिवासी कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी का सोमवार की दोपहर 1.30 बजे निधन हो गया। बॉम्बे हाई कोर्ट में स्टेन स्वामी के वकील ने एक सुनवाई के दौरान यह सूचना दी, जो मेडिकल आधार पर जमानत के लिए उनकी अर्जी पर सुनवाई कर रहा था।

फाइल फोटो

जैसा कि जस्टिस एसएस शिंदे और जस्टिस एनजे जमादार की पीठ ने लगभग 2.30 बजे स्टेन स्वामी की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरु किया, तो उनके वकील वरिष्ठ अधिवक्ता मिघिर देसाई ने कहा कि जेल में बंद जेसुइट पुजारी का इलाज कर रहे डॉक्टर कुछ कहना चाहते थे।

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुंबई में स्थित होली फैमिली अस्पताल के डॉ. डिसूजा ने कहा कि, “बहुत भारी मन से मुझे आपको सूचित करना पड़ रहा है कि फादर स्टेन स्वामी का निधन हो गया है।” बता दें कि, मुंबई के इसी अस्पताल में स्टेन स्वामी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

डॉक्टर ने कहा, “शनिवार को वह 4.30 बजे कार्डियक अरेस्ट में चला गया, हम उसे पुनर्जीवित नहीं कर सके।” पीठ ने कहा, “हमारे आदेश पर पूरी विनम्रता के साथ, हमें यह जानकर खेद है कि उनका निधन हो गया। हम स्तब्ध हैं। हमने पहले दिन उनके अस्पताल में प्रवेश के आदेश पारित किए।”

Previous article“आमिर खान और किरण राव जैसा है शिवसेना-भाजपा का रिश्ता”, देवेंद्र फडणवीस के बयान पर बोले संजय राउत
Next article“He deserved justice and humaneness”: Rahul Gandhi tweets after Father Stan Swamy, accused in Elgaar Parishad case, dies at 84