“आमिर खान और किरण राव जैसा है शिवसेना-भाजपा का रिश्ता”, देवेंद्र फडणवीस के बयान पर बोले संजय राउत

0

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का रिश्ता बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और किरण राव के रिश्ते की तरह है। देवेंद्र फडणवीस के शिवसेना को दुश्मन नहीं बताए जाने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने कहा कि दोनों दलों में भारत और पाकिस्तान जैसा मामला नहीं है।

संजय राउत

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र की राजनीति में हम लोग भारत-पाकिस्तान की तरह नहीं हैं। अब आमिर खान और किरण राव को ही देखिए। हम उनकी तरह ही हैं। हमारे (शिवसेना और भजपा) राजनीतिक तरीके अलग हैं लेकिन दोस्ती बरकरार है।’

राज्य में मची सियासी अटकलों के बीच भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने भी पूर्व सीएम के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “देवेंद्र फड़णवीस ने कहा है भाजपा, शिवसेना दुश्‍मन नहीं हैं। यह 100 प्रतिशत सच है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम दोनों साथ आकर सरकार बनाएंगे।”

दरअसल, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में कहा था कि भाजपा और पूर्व सहयोगी शिवसेना दुश्‍मन नहीं हैं। हालांकि, उनके बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं। पूर्व सीएम ने भाजपा और शिवसेना के एक साथ आने की संभावना पर कहा कि भविष्‍य में शिवसेना से गठबंधन पर स्थिति के हिसाब से सही फैसला लिया जाएगा। राजनीति में किंतु-परंतु नहीं होता है। परिस्थितियों के हिसाब से फैसले लिए जाते हैं। फडणवीस के इसी बयान पर संजय राउत ने अपने ही अंदाज़ में जवाब दिया।

गौरतलब है कि, हाल ही में बॉलीवुड स्टार आमिर खान और किरण राव का तलाक हुआ है। लेकिन दोनों ने अपने साझा बयान में कहा है कि भले ही उनका रिश्ता अलग हो रहा है, लेकिन वो दोस्त रहेंगे और अपने बच्चे की देखभाल करेंगे।

Previous article“अभी होटल नहीं मिल रहे हैं, बाद में अस्पताल नहीं मिलेगा”: जानिए क्यों ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #3rdwave और #Manali
Next articleभीमा कोरेगांव केस: बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत पर सुनवाई से पहले फादर स्‍टेन स्‍वामी का निधन