यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BJP की प्रचंड जीत पर साइना नेहवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दी बधाई, यूजर ने पूछा- “अचानक यूपी के चुनाव में आपको इतनी रूची कैसे हो गई?”

0

दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुई दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शनिवार को ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अगले साल होने वाले बड़े राज्य चुनाव से पहले स्थानीय निकाय चुनावों में “प्रचंड जीत” के लिए बधाई दी है। जिसके बाद साइना नेहवाल विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।

फाइल फोटो

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सत्तारूढ़ दल भाजपा ने 75 में से 65 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड जीत दर्ज की है। 2015 में यूपी की आधी से ज्यादा सीटों पर राज करने वाली सपा को करारा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी चुनाव में केवल 6 सीटें जीतने में सफल रही। अपना दल ने सोनभद्र सीट जीती है, जबकि निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के नेतृत्व में जनसत्ता दल ने प्रतापगढ़ सीट जीती है। वेस्ट यूपी में भी एक सीट को छोड़कर 13 जिलों में विपक्ष पूरी तरफ से साफ हो गया। जिला पंचायत चुनाव परिणाम को 2022 के विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

भाजपा की शानदार जीत पर साइना नेहवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में प्रचंड जीत के लिए योगी आदित्यनाथ सर” को हार्दिक बधाई”।’ बता दें कि, साइना ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को ज्वाइन किया किया था।

साइना के इस बधाई ट्वीट के बाद विपक्षी दल तीखी प्रतिक्रियाएं देते हुए ट्वीट कर रहे हैं। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने साइना के ट्वीट को “सरकारी शटलर” कहा है। वहीं, अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग तमिलनाडु कांग्रेस डॉ जे असलम बाशा ने बैडमिंटन खिलाड़ी से कमेंट करते हुए पूछा कि ‘वह कब खेलना बंद कर देगी।’

एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “गुस्ताखी माफ, साइना नेहवाल जी, अचानक यूपी के जिला पंचायत अघ्यक्षों के चुनाव में आपको इतनी रूची कैसे हो गई?” एक अन्य ने लिखा, “वाह। यूपी में कितने जिले हैं, ये तो मालूम ही होगा, आपको? आपको कहां ट्वीट करने बोल दिया आई टी सैल वालों ने, ये दो रु का काम करवा लिया।”

इसी तरह कई और लोगों ने भी साइना नेहवाल के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियां दी है। वहीं कई लोगों ने तो उनसे यह भी पूछ लिया कि क्या वह भी इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ने वाली है।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट

Previous articleगुजरात में BJP के दो पार्षदों सहित चार के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला दर्ज, रिश्वत लेते रंगे पकड़े गए
Next articleWhy no FIR against Pushkar Singh Dhami? Netizens ask UP Police to act against Uttarakhand CM for sharing distorted map of India