बिहार: नीतीश सरकार के दो मंत्री आमने-सामने, JDU के मंत्री ने BJP के मंत्री को दी सीमा में रहने की चेतावनी

0

बिहार सरकार में ‘अफसरशाही’ को लेकर उठा विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। अफसरशाही से परेशान समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने शनिवार को इशारों ही इशारों में श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा को ‘दलाल’ तक कह दिया। उन्होंने कहा कि हम राजनीतिक प्राणी हैं, कोई दलाल नहीं कि अधिकारियों से तालमेल बैठाएंगे।

बिहार

दरअसल, मदन सहनी ने जब अफसरशाही से परेशान होकर इस्तीफे की पेशकश की तब भाजपा के नेता और श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि अगर उन्हें अधिकारियों से कोई शिकायत थी, तो उन्हें अपने नेता से मिलकर अपनी बात रखनी चाहिए थी। मिश्रा ने कहा कि हमारे पास दो विभाग हैं, लेकिन हमारे अधिकारी नियम के मुताबिक काम करते हैं। उन्होंने कहा कि तालमेल से काम चलता है।

मंत्री ने कहा कि हमारे पास दो विभाग हैं, लेकिन हमारे अधिकारी नियम के मुताबिक काम करते हैं। उन्होंने कहा कि तालमेल से काम चलता है। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे मदन सहनी से जब शनिवार को इस बयान के संबंध में पूछा गया, तब उन्होंने भड़कते हुए कहा कि हम राजनीतिक प्राणी हैं, कोई दलाल नहीं हैं कि अधिकारी से तालमेल बैठाएंगे।

उन्होंने कहा, “वह अपना ज्ञान अपने तक सीमित रखें। मुझे किसी को सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है उन्हें सीमा में रहना चाहिए।” सहनी इतने पर भी नहीं रूके। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री पूछने वाले कौन होते हैं, उनको दो-दो विभाग मिला हुआ है, इसलिए वह ज्यादा खुश हैं।

बहरहाल, नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल भाजपा और जदयू के मंत्रियों के आमने-सामने आने के बाद बिहार की सियासत गर्म है। विपक्ष लगातार गठबंधन को लेकर सवाल उठाता रहा है। ऐसे में देखना होगा कि नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के मनमुटाव को कैसे दूर करते हैं।

Previous articleEngland fast bowler Ollie Robinson allowed to resume international career after suspension over ‘racist and sexist’ tweets
Next articleउत्तर प्रदेश: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BJP ने लहराया जीत का परचम, 75 में से 67 सीटों पर दर्ज की जीत; सपा ने लगाया धांधली का आरोप