कोरोना टीकाकरण नीति को लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर साधा निशाना

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर मोदी सरकार की टीकाकरण नीति को लेकर निशाना साधा।

कांग्रेस नेता ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, “माइंड द गैप।” राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ हैशटैग भी लगाया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘वेयर इज द वैक्सीन(वैक्सीन कहां है)।’ उन्होंने अपने दावों के समर्थन में संचयी टीकाकरण ट्रैकर का एक ग्राफिक्स भी संलग्न किया।

इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा था कि जुलाई आ गई है, लेकिन टीके नहीं आए हैं, भाजपा ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। कांग्रेस नेता कोविड टीकाकरण नीति को लेकर सरकार की आलोचना करते रहे हैं।

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस की तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा लेकिन वहीं टीके को लेकर विवाद भी नहीं थम रहा।

भारत सरकार की ओर से टीकाकरण को लेकर जारी रोडमैप के अनुसार, इस साल दिसंबर के अंत तक सभी लोगों का वैक्सीनेशन पूरा कर लिया जाएगा। राज्य और केंद्र सरकार की ओर से बार-बार अपील की जा रही है कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर लोग जल्द से जल्द टीका लगवा लें।

Previous articleABP न्यूज की एंकर रुबिका लियाकत ने राहुल गांधी को कहा ‘बाबा राहुल’ तो भड़क गई कांग्रेस की प्रवक्ता, सोशल मीडिया यूजर्स ने भी पत्रकार पर साधा निशाना; ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #भाजपा_प्रवक्ता_रुबिका
Next articleआमिर खान और किरण राव का रिश्ता टूटा, शादी के 15 साल बाद आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा की