दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी पर आंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र पर लगा पांच हजार रुपये का जुर्माना

0

आंबेडकर विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के एक छात्र पर पिछले साल दिसंबर में वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ऑनलाइन ‘अप्रिय टिप्पणी’ करने के आरोप में 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विश्वविद्यालय ने पिछले साल 23 दिसंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया था और केजरीवाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी ने यूट्यूब के चैट रूम का इस्तेमाल करते हुए कार्यक्रम में बाधा डालने का प्रयास किया था।

विश्वविद्यालय ने कहा कि विद्यार्थी द्वारा की गई टिप्पणी आपत्तिनजनक और अप्रिय थी तथा ऐसी टिप्पणी विश्वविद्यालय के मूल्यों के खिलाफ है।

वहीं, वाम छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का कहना है कि छात्र ने फीस वृद्धि और आरक्षण नीति लागू करने में ख़ामियों को लेकर ‘ऑनलाइन विरोध दर्ज कराया था’ जिसको लेकर उस पर जुर्माना लगाया गया।

Previous articleSpain beat 10-man Switzerland on penalties to secure semi-final berth in Euro 2020
Next articleउत्तराखंड में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, 4 महीने में ही छोड़नी पड़ी कुर्सी