UPSC NDA, NA Exam I 2021 Results Declared: यूपीएससी एनडीए 1 परीक्षा का परिणाम जारी, upsc.gov.in पर जाकर ऐसे करें चेक

0

UPSC NDA, NA Exam I 2021 Results Declared: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 30 जून को अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी परीक्षा (आई) 2021 के अंतिम परिणाम घोषित किए। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा, (I) 2021 यूपीएससी द्वारा 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित की गई थी।

PHOTO: Indian Express

प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार अब साक्षात्कार के दौर के लिए उपस्थित होंगे जो सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित किया जाएगा। यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा -1 परिणाम की जांच करने के लिए यहां सीधा लिंक है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार upsc.gov.in को फॉलो कर सकते है।

direct link to check the UPSC NDA and NA exam-1 result

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद ‘Written Result: National Defence Academy and Naval Academy Examination (I), 2021′ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुल जाएंगा, यहां मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें।
  • आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगा।
  • भविष्य में आगे की उपयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleबिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पंचायत चुनाव की सुगबुहाट के बीच मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या
Next article“Poor producer’s Kangana Ranaut’: Pro-BJP actor attacks Taapsee Pannu with ‘B-grade actor’ jibe after being called irrelevant