आंध्र प्रदेश: पति ने बेरहमी से की इंजीनियर पत्नी की हत्या, शव को सूटकेस में डालकर ले जाते हुए CCTV कैमरे में हुआ कैद

0

आंध्र प्रदेश के तिरुपति से हत्‍या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां एक शख्‍स अपनी इंजीनियर पत्‍नी की हत्‍या कर उसके शव को लाल सूटकेस में डालकर ले जाता दिखा। पति पर आरोप है कि वह अपने ही पत्नी की हत्या करने के बाद उसका शव सूटकेस में ले जाकर शहर के बाहर सुनसान इलाके में आग लगा दिया। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वह कुछ महीनों से बेरोजगार था और पत्‍नी के साथ अक्‍सर उसकी लड़ाई होती रहती थी।

आंध्र प्रदेश

स्थानिय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कड़पा जिले के बुद्वेल का रहने वाला श्रीकांत रेड्डी और चित्तूर जिले के रामसमुद्रम की रहने वाली 27 वर्षीय भुवनेश्वरी ने साल 2019 में प्रेम विवाह किया था। भुवनेश्वरी हैदराबाद स्थित टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज में कार्यरत थीं। दोनों तीन महीने पहले तिरुपति के डीबीआर रोड में स्थित एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए थे, इन दोनों की करीब डेढ़ साल की एक बेटी भी है। भुवनेश्वरी पिछले कई दिनों से लापता थीं। उनके पति मरमरेड्डी श्रीकांत रेड्डी पर पत्नी की हत्या का आरोप है। कोरोना वायरस महामारी के चलते भुवनेश्वरी घर से ही काम कर रही थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

CCTV फुटेज में श्रीकांत अपने अपार्टमेंट में लाल रंग का सूटकेस लाता दिख रहा है। उसने एक हाथ से अपनी बेटी को पकड़ा है। बाद में वह सूटकेस को बाहर लाता भी दिख रहा है। पुलिस ने शव के नमूनों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि श्रीकांत ने अपने रिश्तेदारों से कहा था कि कोविड की वजह से भुवनेश्वरी की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पतालों से लेकर मुर्दाघरों तक, शव को तलाशा था।

पुलिस अधिकारी रमेश रेड्डी ने बताया कि जांच इस बात की ओर इशारा कर रही है कि भुवनेश्वरी की हत्या हुई है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘शव 90 फीसदी तक जला हुआ है। श्रीकांत ने एक स्टोर से बड़ा सूटकेस खरीदा था और शक है कि उसने यह शव को ठिकाने लगाने के मकसद से खरीदा था। बाद में उसने शव को जलाने की कोशिश की।’

Previous articleपंजाब कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह पर इंडिया टुडे के डिबेट में संजय झा ने राजदीप सरदेसाई और राहुल कंवल का दिया उदाहरण, वीडियो वायरल होने पर यूजर्स ने लिए मजे
Next articleयूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: निर्विरोध चुने गए BJP के 21 जिला पंचायत अध्यक्ष, एक सीट लगी SP के हाथ