बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। राज कौशल ने अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। राज कौशल और मंदिरा बेदी के दो बच्चे हैं। राज कौशल पेशे से प्रोड्यूसर और स्टंट डायरेक्टर थे। उनके के निधन पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शोक जताया है।

जाने-माने सिलेब्रिटी फटॉग्रफर विरल भयानी ने भी राज कौशल के निधन की खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने राज कौशल के परिवार की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘हम लोग एकदम सदमे में हैं कि मंदिरा बेदी के पति और ऐड फिल्ममेकर राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह निधन हो गया है।’
ख़बरों के मुताबिक, राज कौशल को आज सुबह 4.30 बजे घर में दिल का दौरा पड़ा और इससे पहले कि परिवार कोई मेडिकल सहायता ले पाते राज कौशल का निधन हो गया था।
राज कौशल ने अपने करियर में तीन फिल्मों, ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’ का निर्देशन किया है। कौशल ने करीब 800 विज्ञापन भी किए।
मंदिरा बेदी और राज कौशल की पहली मुलाकात 1966 में मुकुल आनंद के घर पर पहली बार हुई थी। मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे। यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई। मंदिरा बेदी ने 14 फरवरी 1999 को राज कौशल से शादी की थी।