पंजाब कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह पर इंडिया टुडे के डिबेट में संजय झा ने राजदीप सरदेसाई और राहुल कंवल का दिया उदाहरण, वीडियो वायरल होने पर यूजर्स ने लिए मजे

0

कांग्रेस पार्टी की पंजाब इकाई में अंदरूनी कलह पर एक टीवी बहस के दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता संजय झा ने इंडिया टुडे के एंकर राजदीप सरदेसाई और राहुल कंवल के बीच एक ऐसा उदाहरण दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो पर लोग भी जमकर मजे लेते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। टीवी डिबेट पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच अंदरूनी कलह पर चर्चा करने के लिए थी।

टीवी डिबेट में बोलते हुए संजय झा ने कहा, “मुझे उम्मीद है (कांग्रेस प्रवक्ता) पवन (खेड़ा) श्री (राहुल) गांधी और कांग्रेस में अन्य लोगों को यह बताएंगे। मान लीजिए कि राजदीप और आपको (कंवल) किसी प्रकार की अहंकार परेशानी है। अरुण पुरी (इंडिया टुडे चेयरमैन) को आपकी समस्याओं की जांच के लिए शिव अरूर, गौरव (सावंत) और पांच अन्य लोगों को रखने के लिए एक समिति नियुक्त करने की आवश्यकता नहीं है। (वह) आप लोगों को एक साथ लाएंगे, एक बियर पर बात करेंगे। चैट करेंगे…” इस पर कंवल ने बीच में कहा, “लस्सी, लस्सी। चलो लस्सी से बात करते हैं।”

इंडिया टुडे के पत्रकार शिव अरूर ने हंसी के इमोजी के साथ वीडियो साझा करते हुए लिखा, “सिद्धू/अमरिंदर विवाद के लिए कांग्रेस के दृष्टिकोण पर @JhaSanjay।”

झा के इस वीडियो पर अब सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है, यूजर्स दो भागो में बट गए। कोई टीवी एंकर पर निशाना साध रहे है तो कोई कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता की बातों को लेकर तंज कर रहे है।

गौरतलब है कि, कांग्रेस पार्टी की पंजाब इकाई अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अंदरूनी कलह से जूझ रही है। पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के मंगलवार को राहुल गांधी से मिलने की उम्मीद थी, लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कथित तौर पर कहा कि उनकी सिद्धू के साथ कोई बैठक तय नहीं हैं।

इस बीच, पंजाब के एआईसीसी प्रभारी हरीश रावत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि उनकी पार्टी के साथ सब ठीक था। राहुल जी ने हाल ही में पंजाब के कई नेताओं से मुलाकात की, कोई भी उनसे मिल सकता है। मैं सिद्धू जी (नवजोत सिंह सिद्धू) से मिलना चाहता था लेकिन उनकी सास की तबीयत खराब है। हमारे घर (पार्टी) में सब कुछ नियंत्रण में है।

पंजाब में कांग्रेस के भीतर की कलह को दूर करने के प्रयास के तहत राहुल गांधी ने हाल के दिनों में पार्टी के कई नेताओं के साथ मंथन किया। पार्टी की तीन सदस्यीय समिति ने भी 100 से अधिक नेताओं और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ बैठक की थी।

Previous articleअभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन
Next articleआंध्र प्रदेश: पति ने बेरहमी से की इंजीनियर पत्नी की हत्या, शव को सूटकेस में डालकर ले जाते हुए CCTV कैमरे में हुआ कैद