“मैं शर्मिंदा हूं कि वो मेरी पार्टी की सांसद है”: पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के वायरल ऑडियो क्लिप पर भड़के BJP विधायक

0

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी अपने एक कथित ऑडियो क्लिप को लेकर लोगों के निशाने पर आ गई है। लोग उनकी आलोचना करते हुए, जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है। वायरल ऑडियो क्लिप पर भाजपा विधायक ने ट्विटर पर मेनका गांधी को आड़े हाथों लिया है कहा कि उन्हें शर्म आती है कि मेनका गांधी भाजपा की सांसद है।

मेनका गांधी

दरअसल, भाजपा सांसद मेनका गांधी पर पशु डॉक्टरों से अभद्रता का आरोप लगा है। इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेनका गांधी पर कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि मेनका गांधी अक्सर पशु डॉक्टरों को धमकाती हैं और अभद्रता करती हैं।

मेनका गांधी ने एक पशु चिकित्सक से फोन पर बात करने के दौरान न केवल उसे धमकी दी बल्कि गालियां भी दीं। गांधी और एक पशु चिकित्सक के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत का एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां एक कुत्ते की कथित खराब तरीके से की गई सर्जरी के लिए डॉक्टर को गाली देते और धमकाते हुए एक महिला की आवाज सुनी जा सकती है।

भाजपा सांसद के इस व्यवहार से पशु चिकित्सक आहत हैं। इस बीच, मध्य प्रदेश के जबलपुर के नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सकों और छात्रों में मेनका गांधी के खिलाफ भारी गुस्सा है। छात्रों ने उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है और उनके फोटो जलाए हैं। छात्रों ने उनसे माफी मांगने की मांग की है।

इस बीच, भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने शनिवार (26 जून) को अपने ट्वीट में लिखा, “विगत दिवस सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने पशुचिकित्सक डॉ विकाश शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नही हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला है। मैं शर्मिंदा हूँ कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नही) है।”

वहीं, बीते दिनों सोशल मीडिया पर भी मेनका गांधी के बहिष्कार का और मेनका गांधी माफी मांगो ट्रेंड कर रहा था। ट्विटर पर हैशटैग #BoycottManekaGandhi और #मेनकागांधीमाफीमांगे ट्रेंड कर रहा था। लोग ऑडियों में मेनका गांधी की भाषा पर विरोध जता रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Previous articleधर्मांतरण मामले में यूपी पुलिस की एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए धर्मगुरु उमर गौतम की बेटी ने पिता को बताया बेकसूर; कहा- चुनाव करीब तभी ये मामला क्यों आया सामने? उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है
Next articleकिसान आंदोलन: राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की खबरों को दिल्ली पुलिस ने बताया फेक न्यूज़, किसान नेता बोले- “मैं गाजीपुर बॉर्डर पर हूं, सब ठिक है”