“मेरा गुनाह, मैं अपने दो करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ा”: ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट पर BJP के वार के बाद बोले सीएम अरविंद केजरीवाल

0

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली में ऑक्सीजन का लेखाजोखा करने के लिए गठित की गई एक समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की जरूरत से चार गुना अधिक मांग की थी और उनके इस ‘‘झूठ’’ के कारण कम से कम 12 राज्यों में जीवन रक्षक ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हुई। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ‘‘चार गुना झूठ’’ बोलकर ‘‘जघन्य अपराध’’ किया है। भाजपा ने इन गंभीर आरोपों पर अब खुद सीएम केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, “मेरा गुनाह-मैं अपने 2 करोड़ लोगों की साँसों के लिए लड़ा।” इसके साथ ही केजरीवाल ने बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “जब आप चुनावी रैली कर रहे थे, मैं रात भर जग कर Oxygen का इंतज़ाम कर रहा था। लोगों को ऑक्सिजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया। लोगों ने ऑक्सिजन की कमी से अपनों को खोया है। उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है।”

वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऐसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं। उन्होंने कहा कि कथित रिपोर्ट बीजेपी मुख्यालय में तैयार की गई है। सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित ‘ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी’ के सदस्यों से बात की है। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी रिपोर्ट पर उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए हैं। भाजपा झूठी रिपोर्ट पेश कर रही है, जो उसकी पार्टी मुख्यालय में तैयार की गई है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि ऐसी रिपोर्ट पेश करें, जिस पर ‘ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी’ के सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हों।’’

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के कुप्रबंधन की वजह से राजधानी दिल्ली में उस वक्त ऑक्सीजन के टैंकर सड़क पर खड़े रहे जब लोगों को इसकी सबसे अधिक जरूरत थी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर ये ऑक्सीजन दूसरे राज्यों में उपयोग होती तो कई लोगों की जान बच सकती थी। यह अरविंद केजरीवाल द्वारा किया गया जघन्य अपराध है।’’

भाजपा प्रवक्ता ने उम्मीद जताई कि इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में मुख्यमंत्री जिम्मेदार ठहराए जाएंगे और जो अपराध उन्होंने किया है, उसके लिए उन्हें दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हिंदुस्तान की राजनीति में पहली बार चार गुना झूठे साबित हो रहे हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री। यह छोटी बात नहीं है। अरविंद केजरीवाल को जनता को जवाब देना होगा।’’

Previous article“Heinous crime by Arvind Kejriwal”: BJP slams Delhi CM after Supreme Court audit report accuses AAP government of exaggeration on oxygen requirement
Next articleTwitter denied access to my account: Union Minister Ravi Shankar Prasad