10th, 12th Board Exams 2021: छात्रों के सवालों का 25 जून को सोशल मीडिया पर जवाब देंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक; CBSE के छात्र अधिक जानकारी के लिए cbse.gov.in को करें फॉलो

0

10th, 12th Board Exams 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों से संवाद करेंगे और 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में उनके सवालों का जवाब देंगे। बता दें कि, घातक कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के फैलने के कारण 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी। सीबीएसई के छात्र अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in को फॉलो कर सकते है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोविड के बाद उत्पन्न समस्याओं का उपचार करा रहे निशंक ने कहा कि छात्र उन्हें अपने सवाल एवं आशंकाओं से संबंधित संदेश भेज रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, “प्रिय छात्र-छात्राओं, मुझे आपके ढेर सारे संदेश एवं सूचनाएं लगातार मिल रही हैं। साथ ही, आपने मेरे स्वास्थ्य के प्रति भी चिंता व्यक्त की है। इसके लिए मैं आप सबका धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहना चाहूंगा कि मैं अब स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।”

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा, “आपके जो संदेश हैं, उनमें आपकी कुछ आशंकाएं भी व्यक्त हुई हैं। लेकिन अस्पताल में चल रहे अपने उपचार के कारण आपसे संवाद नहीं कर पा रहा था। यदि आपके मन में सीबीएसई परीक्षाओं से जुड़े कोई अन्य सवाल हो तो आप मुझे टि्वटर, फेसबुक या मेल द्वारा भी भेज सकते हैं।”

निशंक ने आगे कहा, “सीबीएसई परीक्षाओं को लेकर आपके मन में जो आशंकाएं हैं, उनके संदर्भ में मैं 25 जून, 2021 को सांय 4:00 बजे आपसे सोशल मीडिया के माध्यम से जवाब देने का प्रयास करूँगा।”

कोविड-19 महामारी के कारण सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया था। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम के संबंध में इन दोनों कक्षाओं के लिये वैकल्पिक मूल्यांकन नीति की घोषणा की है। स्कूलों से 10वीं कक्षा के अंक 30 जून तक जमा करने को कहा गया है जबकि 12वीं कक्षा के लिये स्कूलों को 15 जुलाई की समयसीमा दी गई है।

सीबीएसई दसवीं कक्षा, 11वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के परिणामों के आधार पर 12वीं कक्षा के छात्रों के अंक मूल्यांकन में क्रमश: 30:30:40 के फार्मूले पर काम कर रहा है। 31 जुलाई या उससे पहले नतीजे घोषित करेंगे। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleVIDEO: टीवी एंकर ने लाइव न्यूज बुलेटिन के दौरान कहा- हमें पैसे नहीं मिले, चैनल ने रोक दिया लाइव प्रसारण
Next articleGhaziabad attack video: Karnataka High Court restrains UP Police from arresting Twitter India chief Manish Maheshwari