राहुल गांधी बोले- टीकाकरण को लेकर ‘पीआर इवेंट’ से आगे नहीं बढ़ पा रही केंद्र सरकार

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार (23 जून) को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कोविड टीकाकरण को लेकर ‘पीआर इवेंट’ (प्रचार कार्यक्रम) से आगे नहीं बढ़ पा रही है।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना टीकाकरण जब तक निरंतर बड़े स्तर पर नहीं होता, तब तक हमारा देश सुरक्षित नहीं है। अफ़सोस, केंद्र सरकार पीआर इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही।’’

केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया था कि 21 जून को 80 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए गए। कांग्रेस का दावा है कि कई भाजपा शासित राज्यों में 20 जून को बहुत सीमित संख्या में टीके लगाए गए और फिर 21 जून को लाखों की संख्या में टीके लगाए गए ताकि टीकाकरण को रिकॉर्ड के तौर पर पेश किया जा सके।

वहीं, इससे पहले राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर चिंता प्रकट की और पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करें।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘बिहार के बाढ़ पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। महामारी के समय में यह आपदा एक बड़ी त्रासदी है। मैं कांग्रेस के साथियों से अपील करता हूं कि राहत कार्य में हाथ बटायें। हमारा हर क़दम जन सहायता के लिए उठे- यही कांग्रेस विचारधारा की असली पहचान है।’’

Previous articleमथुरा: घर में घुसकर तीन मनचलों ने परिजनों के साथ की मारपीट, विरोध करने पर 17 वर्षीय लड़की को दूसरी मंजिल से फेंककर हुए फरार; यौन उत्पीड़न का आरोप
Next articleNew Zealand bowler Tim Southee leaves Indian ‘legend’ Sachin Tendulkar, Australia’s Ricky Ponting and AB de Villiers from South Africa behind with batting prowess