उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसको लेकर वो अब यूजर्स के निशाने पर आ गई है। लोग उनकी आलोचना करते हुए, जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है।
File Photo: Reutersदरअसल, भाजपा सांसद मेनका गांधी पर पशु डॉक्टरों से अभद्रता का आरोप लगा है। इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेनका गांधी पर कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि मेनका गांधी अक्सर पशु डॉक्टरों को धमकाती हैं और अभद्रता करती हैं।
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी वेटरनरी एसोसिएशन के पत्र को साझा किया और लिखा कि “मेनका गांधी अक्सर देशभर में तमाम लोगों को फोन कर धमकाती हैं और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती हैं। अब वक्त आ गया है जब उन्हें राजनीति से रिटायर होने के लिए कह देना चाहिए।”
..@Manekagandhibjp has been calling up individuals all over the country and threatening them of dire consequences by levelling false charges against them .
It’s high time that she should be asked to retire . #BoycottManekaGandhi pic.twitter.com/dB01I2N6Zd— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 22, 2021
वहीं, सोशल मीडिया पर भी मेनका गांधी के बहिष्कार का और मेनका गांधी माफी मांगो ट्रेंड कर रहा है। बुधवार सुबह से ही ट्विटर पर हैशटैग #BoycottManekaGandhi और #मेनकागांधीमाफीमांगे ट्रेंड कर रहा है। लोग ऑडियों में मेनका गांधी की भाषा पर विरोध जता रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ट्विटर पर लोग बायकॉट मेनका गांधी और मेनका गांधी माफी मांगे हैशटैग के साथ एक ऑडियो क्लिप भी शेयर कर रहे हैं। इस ऑडियो में मेनका गांधी कथित तौर पर एक डॉक्टर से एक कुत्ते के इलाज के संबंध में बात करती सुनाई दे रही हैं। इस दरमियान वह डॉक्टर के लिए कथित तौर पर कुछ अपशब्द भी इस्तेमाल करती हैं।
सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी को कथित ऑडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह सीतापुर कोतवाली के एसओ से कहते हैं कि वह आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करें उसे मेरी तरफ से एक थप्पड़ मारें साथ ही आरोपी से कुत्ते के इलाज का पूरा खर्च वसूले।