‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर के नाम पर होगा नोएडा का शूटिंग रेंज, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम अब ‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ऐलान किया है कि नोएडा में स्थापित शूटिंग रेंज को अब प्रख्यात निशानेबाज, जीवटता, जिजीविषा व नारी सशक्तिकरण की प्रतीक ‘चन्द्रो तोमर जी’ के नाम से जाना जाएगा।

चंद्रो तोमर
फाइल फोटो

दरअसल, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने सीएम योगी को इस मसले पर चिट्टी लिखी थी। उन्होंने मांगी की थी कि नोएडा में बने शूटिंग रेंज का नाम शूटर दादी चंद्रो तोमर के नाम पर होना चाहिए।

इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, “नोएडा में स्थापित शूटिंग रेंज को अब प्रख्यात निशानेबाज, जीवटता, जिजीविषा व नारी सशक्तिकरण की प्रतीक ‘चन्द्रो तोमर जी’ के नाम से जाना जाएगा। ‘चन्द्रो तोमर जी’ के नाम पर शूटिंग रेंज का नामकरण, यूपी सरकार के मिशन शक्ति अभियान की भावनाओं के अनुरूप मातृ शक्ति को नमन है।”

इस मसले पर जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने आईएएनएस को बताया, मुझे खुशी है कि मेरे पत्र पर संज्ञान लेते हुए ये कदम उठाया गया। मैं चाहता था की उस महिला को जो सम्मान नहीं मिल सका वो सम्मान उन्हें मिले तभी श्रद्धांजलि मानी जाएगी। साधरण ग्रामीण महिला का शूटिंग में आना अपने आप मे एक ऐतिहासिक है। गांव से निकल कर उन्होंने जो देश दुनिया में संदेश दिया उसे शब्दो मे बयां नहीं किया जा सकता।

हालांकि, शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर का 30 अप्रैल को निधन हो गया था। चंद्रो कोरोना से पीड़ित थीं और मेरठ के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शूटर दादी बागपत के जौहड़ी गांव की रहने वाली थी और उनके ऊपर बॉलीवुड मूवी ‘सांड की आंख’ भी बनाई गाई थी, जिसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू ने उनका किरदार निभाया था। इसके बाद शूटर दादी पूरी दुनिया में छा गई थीं।

चंद्रो तोमर ने जब निशानेबाजी को अपनाया, तब उनकी उम्र 60 साल से अधिक थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीतीं। उन्हें विश्व की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है।

Previous articleमुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी को TRP घोटाले की चार्जशीट में बनाया आरोपी
Next articleकांग्रेस की समिति के साथ पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह की बैठक खत्‍म, राज्य इकाई में कलह खत्म करने को लेकर हुई चर्चा