दो हफ्तों में दूसरी बार हुई शरद पवार और प्रशांत किशोर की मुलाकात, अटकलों का दौर शुरू

0

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार की पिछले दो सप्‍ताह में दूसरी बार मुलाकात हुई है। सोमवार (21 जून) को हुई इन मुलाकातों के बाद से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

प्रशांत किशोर

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि शरद पवार और प्रशांत किशोर के बीच यह मुलाकात दिल्‍ली में हुई है। यह मुलाकात करीब आधा घंटे तक चली। इन दोनों की मीटिंग को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर वृहद परिप्रेक्ष्‍य और पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए विपक्ष के संयुक्‍त उम्‍मीदवार की चर्चाओं के तौर पर देखा जा रहा है।

एबीपी ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के घर कल विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होगी। इसमें विपक्षी दलों के अलग-अलग चहेरे शामिल होंगे। इसमें 15-20 बड़े विपक्षी नेता शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि, इससे पहले दोनों 11 जून को एनसीपी प्रमुख के मुंबई स्थित आवास पर मिले थे। उस समय किशोर और पवार के बीच बातचीत करीब तीन घंटे चली थी। इस मुलाकात के एक दिन बाद पार्टी प्रवक्ता ने कहा था कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ रुख रखने वाली पार्टियों के ‘‘महागठबंधन’’ की जरुरत है।

राकांपा नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) से बातचीत में  कहा, ‘‘अगले आम चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ रुख रखने वाली पार्टियों के महागठबंधन की जरुरत है। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भी भाजपा का मुकाबला करने के लिए सभी दलों के राष्ट्रीय गठबंधन की बात कही है। उन्होंने कहा है कि वह ऐसे बलों को साथ लाने का प्रयास करेंगे।’’

Previous articleकेंद्र सरकार का कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवारों को मुआवजे से इंकार, राहुल गांधी ने साधा निशाना, बोले- ‘पहले इलाज की कमी और अब क्रूरता’
Next articleCBSE 12th Result 2021: अभिभावकों और छात्रों ने कक्षा 12वीं के परिणाम के लिए सीबीएसई व सीआईएससीई के मूल्यांकन फार्मूले पर जताई चिंता, अधिक जानकारी के लिए cbse.gov.in को करें फॉलो